10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात: पंचमहल के केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, 3 की मौत 15 घायल

गुजरात: पंचमहल जिले के गोघंबा के गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) में गुरुवार यानी आज विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम 3 मजदूरों की मौत की खबर है जबकि 15 लोगों घायल हो गए हैं.

Gujarat chemical factory fire: गुजरात (Gujarat) के पंचमहल जिले के गोघंबा के गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड (GFL) में गुरुवार यानी आज विस्फोट (explosion) हुआ है. इस विस्फोट में कम से कम तीन मजदूरों की मौत की खबर है जबकि 15 लोगों घायल हो गए हैं. पंचमहल पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि रेफ्रिजरेंट निर्माण संयंत्र की एमपीआई-1 यूनिट में आज सुबह करीब 10 बजे विस्फोट हुआ है. पुलिस के अनुसार ये विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई थी.

घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के बाद आग लगने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई और 15 से 16 अन्य लोग झुलस गए. वहीं, पंचमहल की पुलिस अधिक्षक लीना पाटिल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घोघंबा तालुका में रंजीतनगर गांव के पास गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड का रासायनिक विनिर्माण संयंत्र स्थित है. जिसमें सुबह करीब 10 बजे जोरदार विस्फोट हुआ है. घटना के बाद तलाश और बचाव का काम जारी है.

Also Read: दिल्ली में मिलें ‘ओमिक्रॉन’ के 4 नए मरीज, देश में 77 संक्रमित, कोरोना के मामलों में 14.2 फीसदी की बढ़ोतरी

वहीं, स्थिति का जायजा लेने पहुंची अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद आग लगने से तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है जबकि 14 से 15 लोगों झुलस गए हैं. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि घायल लोगों में कई लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं. वहीं, संयंत्र में दूसरे लोगों की तलाश का काम जारी है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं, अगर कंपनी के वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई है कि कंपनी को जीएफएल के पास फ्लोरीन रसायन विज्ञान का 30 साल का अनुभव है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि विस्फोट किन वजहों से हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें