13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Guinness World Record: पंजाब के Kunwar Amritbir Singh ने यह कारनामा कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुवंर अमृतबीर सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह कभी जिम नहीं गए हैं. न ही कभी सप्लीमेंट लिया है. उन्होंने बताया कि अपनी मां द्वारा बनाए गए भोजन से पेट भरकर खुद से मेहनत किया.

पंजाब के 19 वर्षीय युवक कुवंर अमृतबीर सिंह ने फिटनेस में सबसे अधिक क्लैप के साथ फिंगर टिप पुश-अप करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. खास बात यह है कि वे कभी जिम नहीं गए. अमृबीर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, एक मिनट में क्लैप के साथ उंगलियों के सहारे (45) अधिकांश पुश-अप किए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Kuwar Amritbir Singh (@kuwar_amritbir_singh)

2021 में की यात्रा की शुरुआत

कुंवर अमृतबीर सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, नवंबर 2021 में गिनीज वर्ड रिकॉर्ड के लिए यात्रा की शुरुआत की थी. लेकिन अस्वीकृति का सामना करना पड़ा. उन्होंने लिखा, मुने पहले प्रयास के दौरान काफी निराशा महसूस किया था. लेकिन जैसे कि हम जानते हैं कि अपने यात्रा के दौरान असफलता का सामना करने का मतलब यह नहीं है कि आप कभी अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर सकते हैं.

कुंवर ने कहा- कभी हार मत मानना

अमृतबीर ने बताया कि लगातार कोशिश करने के बाद दूसरी बार मैने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आ‍वेदन किया था. उन्होंने बताया कि, मैने आवेदन के दौरान यह बताया था कि एक मिनट में उंगलियों के साथ सबसे अधिक पुश-अप कर सकता हूं. इसके लिए मैने 21 दिनों का अभ्यास किया था. उन्होने बताया कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल नहीं था. अंत में, उन्होंने अपने फॉलोअर्स से कहा कि, अगर आपमें कुछ करने का जज्बा है या आपने अपने जुनून के लिए कुछ किया है तो अपने जीवन में कभी हार मत मानो. बस पूरे समर्पण के साथ मेहनत करते रहो, अभ्यास करते रहो, रोज खुद को सुधारते रहो.

Also Read: NHAI ने बनाया ‘गिनीज’ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 105.33 घंटे में 75 किलोमीटर बिटुमिनस लेन बनाया
बिना जिम गए बनाया रिकोर्ड

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया कि वह कभी जिम नहीं गए हैं. न ही कभी सप्लीमेंट लिया है. उन्होंने बताया कि अपनी मां द्वारा बनाए गए भोजन से पेट भरकर खुद से मेहनत किया है. इधर, पोस्ट शेयर किए जाने के बाद से अब तक हजारों लोगों ने उन्हें बधाई दी है. 12 हजार से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं.

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी दी जानकारी

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के एक ब्लॉग के अनुसार, कुंवर अमृतबीर सिंह ने भारतीय युवाओं को प्रेरित करने के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया और इसे 8 फरवरी को कर दिखाया था. वहीं, खास बात यह है कि अमृतबीर ने 17 साल की उम्र में 118 Knuckle Push-ups के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel