13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीयों ने 2020 में Google पर कोरोना नहीं इसे किया सबसे ज्यादा सर्च, जिसे जान कर हैरान रह जायेंगे आप

Google 2020 India Top Search : साल 2020 को खत्म होने में अब कुछ दिन बचे हैं. यह साल कोरोना के वजह से पूरी दुनिया के लिए काफी कठीन रहा.वहीं, दुनिया का सबसे पॉपुलर और सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन Google पर इस साल भारत के लोगों क्या सर्च किया, इस पर गूगल ने जानकारी दे दी है.

Google 2020 India Top Search : साल 2020 को खत्म होने में अब कुछ दिन बचे हैं. यह साल कोरोना के वजह से पूरी दुनिया के लिए काफी कठीन रहा. साल के शुरूआत से कोरोना महामारी का कहर भारत समेत पूरी दुनिया पर अब तक जारी है. कोरोना के वजह से लगे लॉकडाउन के कारण पूरी दुनिया में लोगों ने अपने जीने, खाने और रहने की आदतों में बदलाव किया है. वहीं, दुनिया का सबसे पॉपुलर और सबसे ज़्यादा यूज किया जाने वाला सर्च इंजन Google पर इस साल भारत के लोगों क्या सर्च किया, इस पर गूगल ने जानकारी दे दी है.

कोरोना नहीं इसे सबसे ज्यादा किया गया सर्च 

Google के मुताबिक दुनिया भर में सबसे ज्यादा सर्च Coronavirus के बारे में किया गया, लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. न्यूज इवेंट में भारत में इस साल सबसे ज्यादा लोगों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सर्च किया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर कोरोना वायरस है. वहीं इसके बाद तीसरे नम्बर पर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, निर्भया केस और फिर बैरूत धमाका आता है.

सुशांत की फिल्म दिल बेचारा सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्म

वहीं अगर फिल्म जगत की बात करें तो फिल्मों में सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा को सबसे ज्यादा सर्च किया गया. इसके बाद तमिल फिल्म सोरारई पोटरु है. इनके अलावा टॉप 5 सर्च की गयी फिल्मों में अजय देवगन की तान्हाजी, शकुंतला देवी और गुंजन सक्सेना शामिल हैं.

Also Read: New Parliament House: 971 करोड़ की लागत से बनने वाले देश के नये संसद भवन से जुड़ी इन खास 5 बातों को जानते हैं आप

हैरानी की बात ये है कि गूगल के सर्च लिस्ट में कहीं सुशांत सिंह राजपूत का नाम नहीं है, जबकि इस साल कई महीनों तक सोशल मीडिया पर Sushant Singh Rajput ट्रेंड करता रहा है.भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गई शख्सियतों में जो बिडेन सबसे आगे हैं. इसके बाद न्यूज एंकर अर्नब गोस्वामी आते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel