36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ओडिशा में बेपटरी हुई मालगाड़ी, 2 की मौत, कई घायल, सीएम ने पीड़ितों के लिए की 2 लाख मदद की घोषणा

ओडिशा के जाजपुर में कोरई स्टेशन पर सुबह- सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कोरई स्टेशन पर अचानक मालगाड़ी बेपटरी हो गई और प्लेटफार्म के अंदर घुस गई. इस दौरान 2 यात्री इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए.

ओडिशा के जाजपुर में कोरई स्टेशन पर सुबह- सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कोरई स्टेशन पर अचानक मालगाड़ी बेपटरी हो गई और प्लेटफार्म के अंदर घुस गई. मालगाड़ी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर बने वेटिंग हाल और टिकट काउंटर तक पहुंच गए. इस दौरान 2 यात्री इसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए. बचाव कार्य शुरू हो गया है. आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. कई ट्रेनों के रुट में बदलाव कर दिया गया है. रेलवे की ओर से युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरु हो चुका है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर जारी, 24 घंटे में 416 नये मामले कई यात्री स्टेशन पर लोकल ट्रेन का कर रहे थे इंतजार 

रेलवे के मुताबिक हादसे के वक्त कई यात्री भुवनेश्वर जाने वाली लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर खड़े थे. इसी दौरान मालगाड़ी अनियंत्रित होकर प्लेटफार्म से जा टकराई. घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है. बचाव कार्य शुरु हो चुका है. अब भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसे में बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश प्रशासन की ओर से दिया गया है.

कई ट्रेनों को किया गया रद्द

इस हादसे के चलते हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. डाउन जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दिया गया है. कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है.

Also Read: West Bengal News : केन्द्रीय मंत्री जाॅन बारला ने तूफानगंज कोर्ट में किया सरेंडर सीएम ने पीड़ितों के लिए की 2 लाख मदद की घोषणा

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मालगाड़ी डिरेल की इस घटना पर गहरा दुख जताया है. घटना में पीड़ितों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रशासन को बचाव कार्य में तेजी लाने और घायलों को पर्याप्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें