17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौतम गंभीर ने मोस्ट वांटेड आतंकी रियाज नायकू पर किया ट्वीट, ट्विटर यूजर दे रहे हैं कई तरह की प्रतिक्रियाएं

गंभीर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रियाज नायकू के पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि नर्क में अच्छे से सो रियाज नायकू.

गौतम गंभीर अपने क्रिकेट के अलावा अपने बेबाक बात रखने के लिए भी जाने जाते हैं, फिलहाल गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद हैं. गंभीर ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रियाज नायकू पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि नर्क में अच्छे से सो रियाज नायकू. भारतीय सेना को कभी न उकसाओ.’ गंभीर के इस ट्वीट पर तरह तरह के प्रतिक्रियाएं मिल रही है. कई लोग उनके इस ट्वीट को पसंद भी कर रहे हैं और कई नपसंद. जो लोग उनके इस पोस्ट को नपसंद कर रहे हैं उन्हें कई लोग ट्रोल कर रहे हैं. मोहम्मद परवेज नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि थोड़ा और इंतजार करें. फैसले का दिन कोने के आसपास है. जल्द ही हम गवाह होंगे, जो नरक में होंगे. सौभाग्य.

उनके इस ट्वीट का एक यूजर अनिल कपूर की एक फोटो को पोस्ट किया जिसमें लिखा था बोलने दो बेचारों को तकलीफ हो रही है. वहीं एक जावेद इकबाल नाम के एक ट्वीटर यूजर अफरीदी के उस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा. जिसमें लिखा हुआ था एक बार मैंने गौतम गंभीर को गाली दी थी, जिसमें मुझे 1 लाख रुपये फैने देना पड़ा था, मुझे लगता है कि मैंने उस पैसे को जिंदगी में पहली बार किसी अच्छे जगह पर खर्च किया है तो इसका जवाब देते हुए गौतम राज पटेल ने गौतम गंभीर और अफरीदी की वीडियो क्लिप के बीच, जो कि भारत पाक मैच में गंभीर और अफरीदी के बीच हुए झगड़े की वीडियो क्लिप है.

उसके कैप्शन में लिखा हुआ है चल निकल. उसी यूजर को एक और यूजर ने उत्तर देते हुए लिखा अरे ये तो वही भिखारी है न जो कि इंडिया को डोनेट करने के लिए बोल रहा था. उसी को यूजर को जवाब देते हुए हिन्दुस्तानी अन्ना नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्या आप याद करते हैं बलाकोट एयर स्ट्राइक और 1971, 1999, 1965 में भारत और पाक हुए के बीच हुए युद्ध को. इसके साथी ही उन्होंने इमरान खान और पीएम मोदी की एक मीम्स को शेयर किया है.

क्या है मामला

दरअसल 35 साल का रियाज नायकू एक मोस्ट वांटेड आतंकी था जिसे सेना ने कुछ दिन पहले ही मार गिराया था. वो पहले गणित का टीचर भी रह चुका है, हिज्बुल के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद नायकू को हिज्बुल का कमांडर बनाया गया था. जिसके बाद से ही सेना की टॉप हिट लिस्ट में इसका नाम आ गया था.

मंगलवार को सेना को ये जानकारी मिली थी कि रियाज नायकू अपने गांव अंवतीपोरा के बेगपोरा में आ रहा है. इसकी खबर जैसे ही सेना को मिली उन्होंने पूरे गाँव को घेर लिया. और जिस घर घर में रियाज नायकू छिपा था, उसे 40 किलोग्राम IED से उड़ा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें