33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

20 जवान के शहीद होने पर शिवसेना ने चीन को ललकारा, पीएम मोदी के चुप्पी पर कसा तंज

india china border, india china clash, shivsena, pm modi, sanjay raut : गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान के शहीद होने के बाद शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि पीएम मोदी चीन को इस मामले में करारा जवाब दें, वें चुप न रहे. पूरा देश उनके साथ है.

नयी दिल्ली : गलवान घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवान के शहीद होने के बाद शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि पीएम मोदी चीन को इस मामले में करारा जवाब दें, वें चुप न रहे. पूरा देश उनके साथ है.

शिवसेना सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि चीन के मुंहजोरी को कब मिलेगा करारा जबाब? बिना गोली चले हमारे 20 जवान शहीद होते है. हमने क्या किया? राउत ने आगे लिखा, पीएम बताएं कि चीन के कितने जवान मारे गये? चीन हमारे जमीन पर घुस गया है क्या? प्रधान मंत्रीजी इस संघर्ष के घड़ी मे देश आपके साथ है लेकीन सच क्या है?

चुप्पी पर सवाल- 20 जवान के शहीद होने पर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राऊत ने पीएम मोदी के चुप्पी पर सवाल उठाया है. राऊत ने कहा कि पीएम मोदी को इस मामले में कुछ बोलना चाहिए. ट्वीट कर लिखा, बोलो.कुछ तो बोलो. देश सच जानना चाहता है. जय हिंद!

Also Read: राहुल गांधी गुस्साए : बोले— पीएम मोदी क्यों छिप रहे हैं? चीन ने कैसे मार दिए हमारे जवान? जवाब चाहिए

4 जवान गंभीर रूप से घायल- समाचार एजेंसी एएनआई ने अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि झड़प मे शामिल चार जवान अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि देर रात आर्मी ने बयान जारी कर बताया कि गलवान घाटी में चीन और भारत के जवानों के बीच हुई झड़प में 20 जवान शहीद हो गये हैं.

राहुल ने साधा निशाना- इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधई भी पीएम मोदी के चुप्पी पर सवाल उठा चुके हैं. राहुल ने ट्वीट कर पूछा कि 20 जवानों के शहीद होने के बाद भी पीएम मोदी चुप क्यों है? राहुल ने आगे लिखा, पीएम मोदी इस मामले में क्यों छिप रहे हैं? बस बहुत हुआ…हम जानना चाहते हैं कि क्या हुआ है…चीन की हिम्मत कैसे हुई हमारे सैनिकों को मारने की? उनकी हिम्मत कैसे हुई हमारी जमीन लेने की?

Also Read: Galwan Valley : भारत के लिए क्यों महत्वपूर्ण है गलवान घाटी ? जानिए चीन के साथ क्या है विवाद

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें