14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galwan Clashes: गलवान झड़प के तीन साल पूरे, आज कैसे हैं वहां के हालात? लेह में बैठक करेंगे सेना के अधिकारी

भारत ने गलवान घाटी में 2020 में हुए संघर्ष के बाद से चीन के साथ करीब 3,500 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर, सुपरविजन और कॉम्बैट कैपेबिलिटी में काफी इजाफा किया है.

Galwan Valley Clash: गलवान संघर्ष की तीसरी वर्षगांठ पर, चीन से सटे क्षेत्र में रणनीतियों और तत्परता के बारे में चर्चा करने के लिए कई हाई रैंकिंग मिलिट्री अफसर लेह में इकट्ठा होने के लिए तैयार हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आज होने वाली उनकी बैठक में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली और उत्तरी कमान के अन्य सीनियर अफसर जैसे प्रमुख कर्मियों की भागीदारी होगी. बैठक का प्राथमिक एजेंडा चीन बॉर्डर पर तैनात मिलिट्री फोर्सेस की तैयारियों का आकलन करने के इर्द-गिर्द घूमेगा. सेना के अधिकारियों ने कहा, उत्तरी कमान के सीनियर सैन्य अधिकारी, जिनमें उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, 14 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली के साथ अन्य टॉप अधिकारी कल लेह में परिचालन चर्चा करेंगे. बैठक में चीन की सीमा क्षेत्र में बल की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.

दोनों पक्षों के बीच टकराव वाले कुछ पॉइंट्स पर गतिरोध की स्थिति

गलवान घाटी में 15 जून, 2020 को दोनों सेनाओं के बीच हुआ संघर्ष पिछले पांच दशक में एलएसी पर इस तरह का पहला संघर्ष था और इससे द्विपक्षीय संबंधों में तनाव आ गया. भारत ने गलवान घाटी में 2020 में हुए संघर्ष के बाद से चीन के साथ करीब 3,500 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर मिलिट्री इंफ्रास्ट्रक्चर, सुपरविजन और कॉम्बैट कैपेबिलिटी में काफी इजाफा किया है. इस घटना के तीन साल पूरे होने के मौके पर सेना के सूत्रों ने यह बात कही. भारत और चीन की सेनाएं बॉर्डर पर तनाव कम करने के लिए बातचीत कर रही हैं. दोनों पक्षों के बीच टकराव वाले कुछ पॉइंट्स पर गतिरोध की स्थिति है, वहीं कुछ पॉइंट्स से सैनिकों की वापसी हो गयी है.

एलएसी पर चीन के साथ स्ट्रक्चरल गैप को किया कम

सूत्रों ने गलवान संघर्ष के बाद उठाये गये कदमों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भारत ने पिछले तीन साल में एलएसी पर चीन के साथ स्ट्रक्चरल गैप को काफी कम किया है और उसका सतत ध्यान हैलीपड, एयरफील्ड, पुल, सुरंग, सैनिकों के ठिकाने और अन्य जरूरी सुविधाओं के निर्माण पर है. इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, पूरी एलएसी पर इंफ्रास्ट्रक्चरल डेवलपमेंट तेज गति से हो रहा है. मुख्य रूप से ध्यान स्ट्रक्चरल गैप को कम करने का है.

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर संपूर्ण हालात की समीक्षा

सूत्रों ने कहा कि अब हमारे सैनिक और उपकरण किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से तैनात हैं. उन्होंने कहा कि हम दुश्मनों की किसी भी कुत्सित सोच को परास्त करने पर ध्यान केंद्रित करने की मुद्रा में हैं. सूत्रों ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी समेत हर तरह की निगरानी को मजबूत किये जाने की बात कही. सूत्र ने कहा, स्ट्रक्चरल मॉनिटरिंग और मिलिट्री कैपेबिलिटी को बढ़ाने के समस्त प्रयास पूरी तरह सरकार के प्रयासों पर आधारित हैं. समझा जाता है कि सेना की उत्तरी कमान के सीनियर कमांडर आज पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर संपूर्ण हालात की समीक्षा करेंगे.

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अमन-चैन कायम

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में लंबित सीमा विवाद के मद्देनजर सैनिकों और शस्त्र प्रणाली को तेजी से तैनात किये जाने की जरूरत पर नये सिरे से ध्यान दिया गया है. पूर्वी लद्दाख के गतिरोध से तनाव बढ़ने के बाद सेना ने पूर्वी क्षेत्र में अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए कई कदम उठाये हैं जिनमें सभी भूभागों पर चलने वाले वाहनों, सटीकता से दागे जाने वाले गोला-बारूद, उच्च तकनीक युक्त निगरानी उपकरण, रडार और हथियारों की खरीद शामिल है. दोनों देशों की सेनाओं ने अब तक 18 दौर की हाई लेवल बातचीत की है जिसका मकसद टकराव के बाकी पॉइंट्स से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना और पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर अमन-चैन कायम करना है.

हाई लेवल मिलिट्री टॉक का 18वां दौर 23 अप्रैल को हुआ

दोनों पक्षों के बीच हाई लेवल मिलिट्री टॉक का 18वां दौर 23 अप्रैल को हुआ जिसमें उन्होंने पूर्वी लद्दाख में लंबित मुद्दों का जल्द से जल्द परस्पर स्वीकार्य समाधान निकालने के लिए और काम करने तथा करीबी संपर्क में रहने पर सहमति जताई थी. दोनों पक्षों ने गहन राजनयिक और सैन्य वार्ताओं के बाद अनेक क्षेत्रों में सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी कर ली है. भारत कहता रहा है कि चीन के साथ उसके संबंध तब तक सामान्य नहीं हो सकते जब तक सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति नहीं होती.

किसी भी तरह की अपेक्षा तब तक बेबुनियाद

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 8 जून को कहा था कि चीन के साथ भारत के संबंध सामान्य होने की किसी भी तरह की अपेक्षा तब तक बेबुनियाद है, जब तक पूर्वी लद्दाख में सीमा पर हालात सामान्य नहीं होते. पूर्वी लद्दाख में बॉर्डर पर 5 मई, 2020 को गतिरोध की स्थिति पैदा हुई थी. पैंगोंग झील क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के बाद यह स्थिति बनी थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें