बेंगलुरु : कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में गुरुवार को दो घरों में गेल की गैस पाइपलाइन फट गई, जिससे तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बेंगलुरु के सेक्टर-7 स्थित एचएसआर लेआउट में एक गेल गैस पाइपलाइन टूटने के कारण 3 लोग घायल हो गए. एजेंसी ने बताया कि बैंगलोर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड सड़क की खुदाई कर रहा था, उसी समय जब पाइपलाइन टूट गई और कई घरों में गैस लीक हो रही थी.
मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे के आसपास घटित हुई. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु के सेक्टर-7 स्थिति एचएसआर लेआउट में करीब नौ बजे बेंगलुरु जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड की ओर से सड़क की खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान गेल की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी, लेकिन मजदूरों ने बिना देखे ही टूटी हुई पाइपलाइन को मिट्टी से ढंक दिया.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टूटी हुई पाइपलाइन से गैस का रिसाव होने लगी, जिससे एक घर में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के वक्त एक महिला रसोई घर में खाना बना रही थी. रिपोर्ट में बताया गया कि इस धमाके की वजह से पास के दो घरों में आग लग गई, जिससे दो अन्य महिलाएं बुरी तरह से झुलस गईं. घटना के बाद तीनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.