10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में मारे गये 4 आतंकी, बिहारी प्रवासी मजदूरों के थे हत्यारे

सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उन दो कमांडरों सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया जो दो प्रवासी बिहारी मजदूरों की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

सुरक्षा बलों के साथ जम्मू-कश्मीर में हुए बुधवार को मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उन दो कमांडरों सहित चार आतंकवादी ढेर हो गये हैं जो प्रवासी मजदूरों की हत्या में शामिल थे.

सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के उन दो कमांडरों सहित चार आतंकवादियों को मार गिराया जो दो प्रवासी बिहारी मजदूरों की हत्या में शामिल थे. पुलिस ने यह जानकारी दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोपियां के दरगड़ में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए जबकि दो आतंकवादी कुलगाम जिले में मुठभेड़ में मारे गये. उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में जब से टारगेट किलिंग का दौर शुरू हुआ है उसके बाद से दो सप्ताह में अब तक 15 आतंकवादी मारे गए हैं.

इस बीच शोपियां अभियान में एक सैनिक शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हुए. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ट्वीट कर बताया कि पुलिस और सेना ने कुलगाम में लश्कर के जिला कमांडर (गुलजार अहमद रेशी) और एक अन्य को मार गिराया जो 17 अक्टूबर को बिहार के दो गरीब मजदूरों की हत्या में शामिल था.

Also Read: अरूणाचल प्रदेश में चीन को सबक सिखाने के लिए सेना ने तैनात की एल 70 विमान रोधी तोपें, ये है खासियत…

एक रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, कुलगाम जिले में अशमुजी-देवसर सड़क पर दो आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिलने के बाद बुधवार शाम को संयुक्त अभियान शुरू किया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बार-बार आत्मसमर्पण की अपील गयी जिसे आतंकवादियों ने ठुकरा दिया और गोलियां बरसाईं, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया.

इन आतंकवादियों के पास से कई हथियार और आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं. आतंकवादियों की उपस्थिति की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने शोपियां जिले के दरगड़ इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया.

मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल वानी के रूप में की गयी है वह उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले सगीर अहमद की हत्या में शामिल था. गौरतलब है कि अक्टूबर माह में आतंकवादियों ने टारगेट किलिंग के कई गैर कश्मीरियों की हत्या की है, जिसमें अबतक मारे गये लोगों में से पांच प्रवासी मजदूर हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें