10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab-Haryana Flood: बाढ़ से पंजाब-हरियाणा में भारी तबाही, गांव के गांव पानी में डूबे, कई लोगों की मौत

Punjab-Haryana Flood: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से तबाही का आलम है. पंजाब और हरियाणा भी बाढ़ की चपेट में हैं. बारिश और बाढ़ ने हालात को बदतर कर दिया है. पंजाब में बाढ़ और बारिश के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. 23 जिलों में 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलें बाढ़ के पानी से नष्ट हो गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा में विभिन्न नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है.

Punjab-Haryana Flood: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश से तबाही मची है. कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. पंजाब और हरियाणा का भी बारिश-बाढ़ से बुरा हाल है. गुरुवार को बाढ़ प्रभावित पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में एक बार फिर से बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान 20.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पंजाब में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 37 पहुंच गई है. पंजाब में 1988 के बाद से यह सबसे भीषण बाढ़ है, जिसके कारण 23 जिलों में 1.75 लाख हेक्टेयर भूमि पर फसलें नष्ट हो गई है.

पंजाब के कई जिलों में बारिश जारी

पंजाब में भारी बारिश का दौर है. पंजाब के मोहाली में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद गुरदासपुर में 14.8 मिलीमीटर, अमृतसर में 6.4 मिलीमीटर, पटियाला में 2.3 मिलीमीटर और लुधियाना में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई. हरियाणा में पिछले 24 घंटे के दौरान पंचकूला में 76 मिलीमीटर बारिश हुई, करनाल में 16.8 मिलीमीटर, हिसार में 12.6 मिलीमीटर, अंबाला में 5.3 मिलीमीटर और रोहतक में 1.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पंजाब और हरियाणा में विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है.

हरियाणा में भी भारी बारिश

पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी भारी बारिश का दौर जारी है. हरियाणा के यमुनानगर जिले में हथिनी कुंड बैराज से सोमवार सुबह नौ बजे 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जो इस मानसून में अब तक का सबसे अधिक पानी छोड़े जाने का रिकॉर्ड है. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ, सेना, सीमा सुरक्षा बल, पंजाब पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से प्रभावित इलाकों पर राहत एवं बचाव अभियान जारी है.

स्कूल बंद, अधिकारियों ने की हाई लेवल मीटिंग

पंजाब सरकार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बुधवार को सभी स्कूलों, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की थी, जिसे अब सात सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हरियाणा में लगातार हो रही बारिश और कई जिलों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए बुधवार को राज्य के लोक स्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने एक आपात बैठक बुलाई और अधिकारियों को राज्य भर में तत्काल जल निकासी और निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. (इनपुट- भाषा)

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel