11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Film City Row : मायानगरी को टक्कर दे रही यूपी, 150 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग है जारी, शिवसेना के दावे की ये है हकीकत

film city row shivsena targets yogi government : उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी की स्थापना की घोषणा के बाद से ही शिवसेना और यूपी की बीजेपी सरकार के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.

उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी की स्थापना की घोषणा के बाद से ही शिवसेना और यूपी की बीजेपी सरकार के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है. शिवसेना भले ही फिल्म इंडस्ट्री के मुंबई से यूपी में शिफ्ट न होने के लाख दावे कर रही हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश में करीब 150 फिल्मों की शूटिंग चल रही है. इसे देखकर लगता है कि फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए अब यूपी पसंद आने लगी है.

अभिनेता जॉन अब्राहम सत्यमेव जयते पार्ट-2 फिल्म की शूटिंग लखनऊ में कर रहे हैं. सुपर स्टार अमिताभ बच्चन की गुलाबो-सिताबो की शूटिंग भी लखनऊ में ही हुई है. इसके अलावा कई वेब सीरीज की शूटिंग यूपी के अलग-अलग शहरों में चल रही है. साफ है कि यूपी में फिल्म सिटी बनने के बाद फिल्म निर्माताओं को काफी आसानी होगी.

Also Read: Sarkari Naukri 2020/Army Recruitment Rally Updates : इस दिन से सेना भर्ती रैली, जानें क्या करना है आपको

मुख्यमंत्री यूपी में फिल्मसिटी बनाने को लेकर काफी गंभीर हैं. यूपी में फिल्म निर्माताओं को सरकार सभी सुविधा देने की बात कह रही है. बीते मंगलवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में जाकर फिल्म अभिनेताओं से मुलाकात कर उन्हें यूपी आने का न्यौता तक दे डाला. जिसके बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म रामसेतु की शूटिंग अयोध्या में करने की इच्छा जताई.

Also Read: Fake Medicines : दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, यूपी जैसे राज्यों में यहां से आती है नकली दवाएं! पढ़ें ये रिपोर्ट

वहीं उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव का कहना है कि उत्तर प्रदेश में जनसंख्या और कलाकारों की संख्या को देखते हुए कम से कम दो फिल्मसिटी तो बननी ही चाहिए. अपर मुख्य सचिव (सूचना ) नवनीत सहगल ने बताया कि पूर्वांचल में वाराणसी के नजदीक भी फिल्मसिटी बनाने की योजना पर काम चल रहा है. यहां फिल्मसिटी के लिए 500 एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. मिर्जापुर में भी जमीन देखी जा रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें