28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Work Stress ने ली 26 साल की महिला CA की जान, मां ने कंपनी को लिखा भावुक खत

Work Stress की वजह से अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में काम करने वाली 26 साल की महिला कर्मचारी की मौत पिछले दिनों हो गई. जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया है. इधर मृतक की मां ने कंपनी को भावुक कर देने वाला खत लिखा है.

Work Stress: अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) में काम करने वाली 26 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की काम के अत्यधिक दबाव के कारण मौत के बाद परिवार ने कहा कि किसी ओर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. केरल की रहने वाली अन्ना सेबेस्टियन पेरायिल ने 2023 में सीए की परीक्षा पास की थी. वह चार महीने से ईवाई के पुणे कार्यालय में काम कर रहीं थी. उसकी 21 जुलाई को मौत हो गई थी.

मृतका की मां ने कंपनी के चेरयमैन को लिखा भावुक खत

मृतका की मां ने इस महीने की शुरुआत में ईवाई इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को पत्र लिखकर बहुराष्ट्रीय परामर्श कंपनी में अत्यधिक काम के ‘महिमामंडन’ पर सवाल उठाया था. मां ने जो खत लिखा था, उसमें दावा किया है कि वर्क प्रेशर के कारण उसकी बेटी की जान चली गई और कंपनी से कोई भी उसकी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ. मृतक की मां ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से उस कार्य संस्कृति को बदलने की अपील की जो अधिक काम को महिमामंडन करती है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, उसकी बेटी की मौत एक चेतावनी है. कंपनी के चेयरमैन को लिखे पत्र में मृतक की मां अनीता ऑगस्टीन ने लिखा, उनका दिल भारी और आत्मा पूरी तरह से टूट चुकी है. यह पत्र इसलिए जरूरी है, कि किसी अन्य परिवार को वह सब न सहन करना पड़े जो उनके परिवार को सहना पड़ रहा है.

पिता ने किया बड़ा खुलासा

अन्ना के पिता शिबी जोसेफ ने बताया कि उसकी बेटी को देर रात 12.30 बजे तक काम करना पड़ता था. उन्होंने कहा, हमने उसे नौकरी छोड़ने की सलाह दी लेकिन उसने जोर देकर कहा कि यह काम उसे पेशेवर अनुभव प्रदान करेगा. शिबी ने कहा कि कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष अत्यधिक काम के दबाव का मुद्दा उठाया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. अन्ना के पिता ने कहा, अन्ना ने सहायक प्रबंधक से शिकायत की थी लेकिन उन्होंने रात में भी काम करने पर जोर दिया. परिवार ने आरोप लगाया कि कंपनी ने पत्र के वायरल होने के बाद ही जवाब दिया. शिबी ने कहा, हमारी कानून का सहारा लेने की योजना बिल्कुल नहीं है लेकिन हम नहीं चाहते कि किसी और के साथ ऐसा हो. पिता ने कहा कि हम नहीं चाहते कि ऐसी कॉर्पोरेट कंपनियों में आने वाले नये बच्चों को भी ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़े.

ईवाई इंडिया ने कर्मचारी की मौत पर जताया दुख

ईवाई इंडिया ने एक बयान जारी कर महिला कर्मचारी की मौत पर दुख जताया. कंपनी ने यह भी कहा कि मृतक कर्मचारी की मां के लेटर को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है. सोशल मीडिया पर लेटर वायरल होने के बाद कंपनी ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि जुलाई 2024 में अन्ना सेबेस्टियन के असामयिक निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ है. ईवाई ने कहा कि वह देशभर के अपने कार्यालयों में कामकाज के बेहतर माहौल बनाना जारी रखेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें