Electric Bus : दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार काम कर रही है. बसों के शीघ्र इंडक्शन के उद्देश्य से परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने एक हाई लेवल समीक्षा बैठक की. इसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, डीटीसी के सीएमडी और पीएमआई इलेक्ट्रो मोबिलिटी, स्विच मोबिलिटी, जेबीएम जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि नजर आए. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन को तेजी से बदलाने का काम जारी है. अगले दो महीनों में 500 नई ई-बसें सड़कों पर दौड़ेंगी और इस साल के अंत तक 1000 और बसें जुड़ेंगी. इससे यात्रियों को स्वच्छ और बेहतर सफर का अनुभव मिल पाएगा.
इलेक्ट्रिक बसें जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी
परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह ने बस निर्माता कंपनियों को निर्देश दिया कि नई बसों की सप्लाई में तेजी लाई जाए. ऐसा इसलिए ताकि अधिक संख्या में बसें जल्द सड़कों पर दौड़ती नजर आए. अधिकारियों ने बताया कि बस डिपो में सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर और इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य तेजी से चल रहा है. अधिकांश डिपो में यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है, जिससे जल्द संचालन शुरू होने की संभावना है.
मंत्री पंकज सिंह ने दिए खास निर्देश
परिवहन मंत्री पंकज सिंह ने बस कंसेशनर्स को कुछ निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी प्रमुख बस डिपो में EV चार्जिंग सिस्टम का इंस्टॉलेशन समय पर सुनिश्चित किया जाए, ताकि बसों का कुशल और समयबद्ध संचालन में कोई दिक्कत न आए. उन्होंने हाल ही में DEVI स्कीम के तहत शुरू की गई मिनी इलेक्ट्रिक बसों के लिए एक सुव्यवस्थित रूट रेशनलाइजेशन प्लान लागू करने के निर्देश दिए. साथ ही इन बसों के रूट्स का व्यापक प्रचार करने के निर्देश भी दिए, ताकि अधिक लोग इनसे यात्रा कर सकें.