Delhi: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर ईडी नें मंगलवार की सुबह कई राज्यों में छापेमारी जारी है. दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई शहरों में तलाशी चल रही है. जानकारी के अनुसार कई शराब करोबारियों के ठिकानों पर ईडी तलाशी चल रही है.
मनीष सिसोदिया ने कहा- हमें जानकारी नहीं
ईडी द्वारा की जा रही छापेमारी पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि, इस मामले में पहले भी सीबीआई छापेमारी कर चुकी है. पहले भी उन्हों कुछ नहीं मिला था, न अब कुछ मिलने वाला. सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा शिक्षा और विकास को लेकर जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें जांच एजेंसियां रोकने का काम कर रही है. हमलोंगों ने ईमानदारी से काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी अब तक मुझे नहीं मिली है.
अमित अरोड़ा और समीर महंद्रू के घर पर छापा
ईडी हरियाणा के गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा, दिल्ली के जोर बाग में व्यवसायी समीर महंद्रू के आवास पर ईडी छापेमारी कर रही है. इसके अलावा यह छापेमारी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना और महाराष्ट्र के कई जगहों पर छापेमारी जारी है.
सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के घर पर मारा था छापा
शराब घोटाला मामले में ईडी पहली बार सक्रिय हुई है. इससे पहले सीबीआई मामले की जांच कर रही थी. बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी की जा चुकी है. इसके बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया समते कई लोगों और कंपनियों पर केस दर्ज किया था.
एलजी ने सीबीआई से की थी जांच की सिफारिश
गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले की जांच के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. मुख्य सचिव की ओर जारी एक रिपोर्ट में दिल्ली नई आबकारी नीति मामले में कई खामियां पाई गई थी, जिसके आधार पर उपराज्यपाल ने सीबीआई से जांच के आदेश दिए थे.