10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल में तबाही के बाद भी नहीं थम रहा भूकंप का खतरा, फिर हिली हिमाचल की धरती, 4.1 रही तीव्रता

Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गयी. गौरतलब है कि एक सप्ताह में देश में यह तीसरी बार भूक‍ंप आया है. इससे पहले बीते रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.

Earthquake in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी से 27 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 दर्ज की गयी.  राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. मंडी के अलावा कुल्लू और मनाली में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप आने के बाद लोगों घरों से बाहर निकल गये. राहत की बात यही है कि भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

एक सप्ताह में तीसरी बार आया देश में भूकंप: गौरतलब है कि देश में एक सप्ताह के भीतर तीसरी बार भूकंप आया है. इससे पहले बीते रविवार को दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. दिल्ली सहित उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में शनिवार रात भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. भूकंप का झटका 5.4 तीव्रता का था और इसका केंद्र नेपाल में था जो उत्तराखंड में जोशमठ से 212 किलोमीटर दूर है.

भूकंप से हिल गया था नेपाल: बीते दिनों नेपाल की धरती भी भूकंप से हिल गई थी. मंगलवार को नेपाल में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. अचम के पास 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था. बता दें, इससे पहले बीते बुधवार को नेपाल में जोरदार भूकंप के झटके महसूस किये गये थे जिसमें 6 लोगों की मौत हो गयी थी.

बहरहाल आज यानी बुधवार को हिमाचल प्रदेश में ज्यादा तीव्रता का भूकंप नहीं आया है. लेकिन हिमाचल प्रदेश भूकंप की दृष्टि से सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है. जो कि काफी संवेदनशील है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मंडी, कांगड़ा समेत कई और इलाके भूकंप को लेकर काफी संवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. कई विनाशकारी भूकंप यहां आ चुके हैं. 

Also Read: पशुओं के टकराने से एक साल में 4000 ट्रेनें प्रभावित, रेलवे बना रहा मास्टरप्लान, रेल मंत्री ने कही ये बात

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel