14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RSS के निर्णय से BJP ने नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड से किया बाहर, शिवराज को इसलिए हटाया

भाजपा के कई वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि नितिन गडकरी के बयान से विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और पार्टी पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किए. गडकरी से नाजार संघ ने समिति से हटाने का सुझाव दिया था.

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संसदीय बोर्ड से हटाने का फैसला सुर्खियों में रही थी. हालांकि, अब कहा जा रहा है कि यह निर्णय आरएसएस नेतृत्व की सहमति से लिया गया था. पार्टी सूत्रों के अनुसार, नितिन गडकरी को संघ नेतृत्व ने अपने बयानों और टिप्पणी करने की प्रवृत्ति के खिलाफ आगाह किया था, जो उन्हें सुर्खियों में लाती थी.

गडकरी नहीं माने तो होगी बड़ी कार्रवाई

टाइम्स ऑफ इंडिया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के कई वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि नितिन गडकरी के बयान से विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार और पार्टी पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किए. गडकरी से नाजार संघ ने समिति से हटाने का सुझाव दिया था. सूत्रों ने बताया कि अगर गडकरी आगे भी नहीं चेतत हैं, तो उनपर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

गडकरी के बयानों से पार्टी की हुई किरकिरी

भाजपा अपने निर्णय से लोगों को चौंकाती रही है. ऐसा माना जाता रहा है कि पार्टी का निर्णय संघ के सुझाव के अनुरूप ही होता है. सूत्रों के अनुसार, गडकरी के बयानों से पार्टी की काफी किरकिरी हुई है. वहीं, भाजपा और संघ नेतृत्व ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संगठनात्मक आचरण के नियमों के खिलाफ नहीं जानें का इजाजत देता है. अगर पार्टी के बड़े नेताओं चाहे वे केंद्रीय मंत्री ही क्यों न हों, पार्टी और संघ नेतृत्व उनपर कार्रवाई करते रहा है.

इन बयानों से नेताओं की हुई थी आलोचना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान से हाल ही में पार्टी की किरकिरी हुई थी. उन्होंने एक कार्याक्रम के दौरान यह कहा था कि वे राजनीति छोड़ना चाहते हैं, क्योंकि यह शक्ति केंद्रित हो गई है और अब सार्वजनिक सेवा का साधन नहीं रह गई है. इस बयान पर भाजपा के भी कई नेताओं को आलोचना झेलनी पड़ी थी. वहीं, साल 2019 में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा के हारने के तुरंत बाद गडकरी ने कहा था कि जो राजनेता लोगों को सपने बेचते हैं, लेकिन उन्हें वास्तविकता बनाने में विफल रहते हैं, उन्हें जनता द्वारा पीटा जाता है.

Also Read: Nitin Gadkari: खराब सड़क निर्माण पर नितिन गडकरी का तंज, सरकारी बाबूओं को दिया ये संदेश
तो इसलिए शिवराज को बोर्ड से किया बाहर

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को संसदीय बोर्ड से हटाने के सवाल पर सूत्रों ने बताया कि पार्टी द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि किसी भी मुख्यमंत्री को निकाय का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा. एक सूत्र ने कहा, अब हमारे पास इतने सारे मुख्यमंत्री हैं और हम उनमें अंतर नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel