रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने आज यानी मंगलवार को ओडिशा के चांदीपुर तट स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल का टेस्ट किया. डीआरडीओ ने लगातार दो सफल उड़ान परीक्षण किए. जमीन से हवा में दुश्मनों के हवाई उड़ानों को टारगेट करने वाला यह टेस्ट बेहद सफल रहा. दो बार डीआरडीओ ने टेस्ट कर चेक किया. इसे खासकर उच्च गति वाले मानव रहित विमानों के साथ टेस्ट किया गया.
बेहद सफल रहा टेस्ट: टेस्ट को लेकर डीआरडीओ ने कहा कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. वेरी शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम मिसाइल को उच्च गति वाले मानव रहित हवाई लक्ष्यों के खिलाफ टेस्ट किया गया. बता दें, मिसाइल का ग्राउंड-बेस्ड मैन पोर्टेबल लॉन्चर से परीक्षण किया गया. डीआरडीओ ने बताया कि परीक्षण पूरी तरह सफल रहा.