15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DRDO 2DG Anti Covid Drug: कोरोना के लिए कब से इस्तेमाल होगी 2 डीजी दवा, जानें क्या है इसको लेकर डॉक्टरों की राय

DRDO 2DG Anti Covid Drug: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ रहा है. वहीं, कोरोना से हर दिन रिकार्ड मौत हो रही है. ऐसे में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से बनाई गई एंटी-कोविड दवा 2-DG (2-deoxy-D-glucose) कोरोना संक्रमितों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है.

DRDO 2DG Anti Covid Drug: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण लगातर बढ़ रहा है. वहीं, कोरोना से हर दिन रिकार्ड मौत हो रही है. ऐसे में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की तरफ से बनाई गई एंटी-कोविड दवा 2-DG (2-deoxy-D-glucose) कोरोना संक्रमितों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभरी है. डीआरडीओ का कहना है कि इस दवा के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की रिकवरी जल्दी होगी और उनकी ऑक्सीजन पर निर्भरता भी कम होगी. फिलहाल इसे इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, लेकिन लगता है अभी इस दवा को और ट्रायल से गुजरना होगा.

दवा की सार्वजनिक डेटा उपलब्ध नहीः 2 जीडी दवा को अभी इमरजेंसी मंजूरी मिल गई है. लेकिन इसकी अभी कई और तरह से परीक्षण की जा रही है. महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के एक विशेषज्ञ सदस्य डॉ. शशांक जोशी का इसके लेकर कहना है कि अवधारणात्मक रूप से यह दवा आकर्षक है, लेकिन सार्वजनिक डोमेन में इसका ज्यादा डेटा नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी इसका सिर्फ अनुसंधान मोड में उपयोग किया जाएगा. तबतक जबतक कि इसका सार्वजनिक डोमेन में पूरा डेटा उपलब्ध न हो जाए. उन्होंने यह भी कहा कि, अनुसंधान मोड में सत्यापन के बाद यह हल्के से मध्यम रोग में उपयोगी हो सकता है.

वहीं, इस बारे में लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार का कहना है कि कोरोना के मरीजों में यह दवा कितना अच्छा प्रदर्शन करता है, उसे पूरी तरह देखने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. उन्होंने कहा कि अभई यह दवा कुछ ही चुनिंदा केंद्रों पर ही उपलब्ध है. ऐसे में इसे व्यावहारिक रूप से इस्तेमाल कर देखनवे के बाद ही कुछ पता चलेगा.

कैसे काम करती है यह दवाः 2 आक्‍सी डी दवा को लेने से वायरस की बढ़ोत्तरी दर कम हो जाती है. क्लिनिकल टेस्ट में इससे रिकवरी के अच्‍छे नतीजे आए हैं. मरीजों के जल्दी रिकवरी के साथ साथ ऑक्सीजन लेवल में भी इजाफा दर्ज किया गया है. यह दवा कोरोना वायरस से संक्रमित कोशिकाओं में जमा हो जाती है. यह वायरल सिंथेसिस और एनर्जी प्रोडक्‍शन को रोककर वायरस ग्रोथ को रोक देती है.

कितनी कीमत की होगी दवाः 2डीजी दवा 2डीजी अणु का परिवर्तित रूप है जिससे ट्यूमर और कैंसर कोशिकाओं का इलाज किया जाता है. भारत में इस दवा को इस दवा को पानी में घोलकर पाना होता है. इस दवा से कोरोना के मरीजों को पूरी तरह ठीक होने में करीब एक हफ्ते का समयलग जाता है. इस दवा के डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरी बना रही है, तो वहीं इस दवा की कीमत तय करेगी.

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel