25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India Lockdown: लॉकडाउन के बीच पुलिस वैन में गूंजी किलकारी

india lockdown updates: एक महिला ने पुलिस की एक वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. महिला को वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था.

india lockdown updates: देश में जारी लॉकडाउन के बीच कई ऐसी खबरें हैं जो चर्चा में बनी हुईं हैं. ऐसी ही एक खबर राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली से आयी है. यहां दक्षिण दिल्ली के किदवई नगर में बुधवार को एक महिला ने पुलिस की एक वैन में एक बच्ची को जन्म दिया. महिला को वैन से अस्पताल ले जाया जा रहा था. यह जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी है. पुलिस ने बताया कि महिला के परिवार से एक कॉल की गयी थी जिसमें उन्होंने सूचित किया कि उन्हें महिला के लिए तत्काल एंबुलेंस की आवश्यकता है. महिला किदवई नगर में मजदूरों की बस्ती में रहती है.

Also Read: Covid19 Outbreak: झारखंड में एक दिन में कोरोना के 9 मरीज बढ़े, हिंदपीढ़ी के 5 और बोकारो के 4 लोगों में हुई संक्रमण की पुष्टि

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक महिला कान्स्टेबल सहित चार पुलिसकर्मी 28 वर्षीय गर्भवती महिला को ईआरवी (आपात प्रतिक्रिया वाहन) में लेकर सफदरजंग अस्पताल ले जा रहे थे. रास्ते में महिला ने वैन में ही बच्ची को जन्म दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में महिला और नवजात बच्ची को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दिल्‍ली में 20 इलाके सील

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने 20 अत्यधिक संक्रमण वाले स्थानों को सील कर दिया है. इसके अलावा केजरीवाल सरकार ने मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया है. दिल्‍ली के उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया लोग अगर बिना मास्‍क घरों से बाहर निकलते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उन्‍हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

Also Read: IRCTC News: लॉकडाउन हटा तो 15 अप्रैल से ट्रेनों का परिचालन शुरू, 4 घंटे पहले आना होगा स्टेशन, ये काम भी करने होंगे
दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 669 हुई, 426 मरकज से संबंधित

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 93 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 669 हो गयी है. दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा कि इनमें से 426 मामले पिछले महीने यहां निजामुद्दीन इलाके में हुई तबलीगी जमात के धार्मिक कार्यक्रम से संबंधित हैं. मंगलवार रात तक जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 576 थी जबकि मृतकों की तादाद नौ थी.

बढ़ सकता है लॉकडाउन

कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद भी जारी रह सकता है. हालांकि, अंतिम रूप से फैसला 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद लिया जायेगा. बुधवार को संसद के दोनों सदनों के सभी दलों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री की बैठक से ऐसे संकेत मिले हैं. मोदी ने पांच से ज्यादा सांसदोंवाले राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें