Table of Contents
Delhi Weather News : दिवाली के बाद से जहरीली हवा को झेल रही दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश सफल नहीं हुई है, हालांकि ठंड ने यहां दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस की जा रही है. आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित क्लाउड सीडिंग का प्रयोग मंगलवार को असफल रहा, इसके बारे में जानकारी सरकार की ओर से ही दी गई.
नकली बारिश की कोशिश नाकाम
सिंगल-प्रोपेलर विमान ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली और राजधानी के कुछ हिस्सों में दो बार क्लाउड सीडिंग परीक्षण किया और सिल्वर आयोडाइड की लपटें छोड़ीं, लेकिन इस प्रयोग के जरिए बारिश नहीं हुई . बावजूद इसके दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने इसे सफल प्रयोग बताया क्योंकि नमी की मात्रा हवा में 10-15 प्रतिशत ही थी, जो क्लाउड सीडिंग के लिए पर्याप्त नहीं है. क्लाउड सीडिंग के लिए नमी अधिक होनी चाहिए. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने के लिए दिल्ली सरकार ने कुल 5 प्रयोग के लिए 3.21 करोड़ आवंटित किए हैं.
दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक
प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि हवा शुष्क रहेगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी ठंड और बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान नवंबर के पहले सप्ताह में 15-16 डिग्री तक जा सकता है.
दिल्ली के एक्यूआई में थोड़ा सुधार
दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 यानी ‘खराब’ श्रेणी में ही दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जानकारी दी. शहर में मंगलवार को अपराह्न चार बजे एक्यूआई 294 दर्ज किया गया था. यह सोमवार को दर्ज 301 एक्यूआई से थोड़ा कम है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है.अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने बुधवार को शहर में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें : Cyclone Montha : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्रप्रदेश, ओडिशा में तबाही के निशान

