16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहरीली हवा को झेल रही दिल्ली में 1.2 करोड़ की लागत से भी नहीं कराई जा सकी नकली बारिश, ठंड ने दी दस्तक

Delhi Weather News : प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली में एक ओर जहां कृत्रिम बारिश के प्रयोग सफल नहीं हो सकें, वहीं दूसरी ओर ठंड ने दस्तक दे दी है. इस वजह से दिल्लीवासियों की परेशानी बढ़ गई है.

Delhi Weather News : दिवाली के बाद से जहरीली हवा को झेल रही दिल्ली में क्लाउड सीडिंग के जरिए कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश सफल नहीं हुई है, हालांकि ठंड ने यहां दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस की जा रही है. आईआईटी कानपुर द्वारा संचालित क्लाउड सीडिंग का प्रयोग मंगलवार को असफल रहा, इसके बारे में जानकारी सरकार की ओर से ही दी गई.

नकली बारिश की कोशिश नाकाम

सिंगल-प्रोपेलर विमान ने उत्तर-पश्चिम दिल्ली और राजधानी के कुछ हिस्सों में दो बार क्लाउड सीडिंग परीक्षण किया और सिल्वर आयोडाइड की लपटें छोड़ीं, लेकिन इस प्रयोग के जरिए बारिश नहीं हुई . बावजूद इसके दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने इसे सफल प्रयोग बताया क्योंकि नमी की मात्रा हवा में 10-15 प्रतिशत ही थी, जो क्लाउड सीडिंग के लिए पर्याप्त नहीं है. क्लाउड सीडिंग के लिए नमी अधिक होनी चाहिए. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए क्लाउड सीडिंग के जरिए बारिश कराने के लिए दिल्ली सरकार ने कुल 5 प्रयोग के लिए 3.21 करोड़ आवंटित किए हैं.

दिल्ली में ठंड ने दी दस्तक

प्रदूषण के बीच दिल्ली में ठंड ने दस्तक दे दी है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. हालांकि हवा शुष्क रहेगी और अधिकतम तापमान 27 डिग्री तक रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी ठंड और बढ़ेगी और न्यूनतम तापमान नवंबर के पहले सप्ताह में 15-16 डिग्री तक जा सकता है.

दिल्ली के एक्यूआई में थोड़ा सुधार


दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार सुबह थोड़ा सुधार हुआ लेकिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 273 यानी ‘खराब’ श्रेणी में ही दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह जानकारी दी. शहर में मंगलवार को अपराह्न चार बजे एक्यूआई 294 दर्ज किया गया था. यह सोमवार को दर्ज 301 एक्यूआई से थोड़ा कम है, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक है.अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आईएमडी ने बुधवार को शहर में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें : Cyclone Montha : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्रप्रदेश, ओडिशा में तबाही के निशान

Bihar Election 2025 : जाति-धर्म से अलग उभरा नया वोट बैंक, महिला-किसान बन सकते हैं किंगमेकर; समझें वोटिंग पैटर्न

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel