8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में कोरोना पर लगाम कसी, पिछले 24 घंटे में सामने आये 12 हजार 651 केस, पाॅजिटिविटी की दर में 20 प्रतिशत की गिरावट

Delhi recordss 12,651 new covid 19 cases : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,651 नये मामले सामने आये हैं जबकि 319 लोगों की मौत हुई है. आज जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके अनुसार पिछले 25 दिन में संक्रमण की दर में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. वहीं कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से 13,306 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

Delhi recordss 12,651 new covid 19 cases : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 12,651 नये मामले सामने आये हैं जबकि 319 लोगों की मौत हुई है. आज जो आंकड़े जारी हुए हैं उसके अनुसार पिछले 25 दिन में संक्रमण की दर में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है. वहीं कोरोना संक्रमण की गिरफ्त से 13,306 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 28 दिन में आज पहली बार संक्रमण का आंकड़ा 13 हजार के नीचे आ गया है. यह आंकड़ा राज्य सरकार ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अबतक दिल्ली में 19 हजार 663 लोगों की मौत हुई है.

हेल्थ बुलेटिन में यह बताया गया कि पाॅजिटिवटी रेट में कमी आयी है और यह 19.10 पर पहुंच गया है. इससे पहले 16 अप्रैल को पाॅजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से नीचे दर्ज किया गया था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यह बताया कि दिल्ली में आॅक्सीजन बेड बढ़ा रहे हैं. हम कोरोना की तीसरी लहर से जूझने के लिए तैयार हैं. अभी दिल्ली में 28 हजार अधिकतम मामले सामने आये हैं हम 30 हजार केस आने पर भी मरीजों को उपलब्ध करा पायेंगे.

Also Read: दिल्ली में वैक्सीन का स्टाॅक सिर्फ एक दिन का, कैसे लगेगी कोरोना की तीसरी लहर पर लगाम

इधर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने यह कहा है कि प्रदेश में वैक्सीन का स्टाॅक खत्म हो रहा है और जल्दी ही वैक्सीन का स्टाॅक हमें चाहिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार यह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार उन्हें पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध करा दे और वे तीन महीने में दिल्ली में सभी लोगों को वैक्सीन लगवा देंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel