13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में झमाझम बारिश ने मौसम किया सुहाना, जानें दिल्ली में कब दस्तक देगा मानसून

delhi rain today Heavy rain made the weather pleasant in Delhi know when the monsoon will knock in Delhi delhi rain today news in hindi दिल्ली में गर्मी लंबे समय से परेशान कर रही थी ऐसे में बारिश की हल्की - हल्की फुहार लोगों को राहत दे दी है. मॉनसून के दिल्‍ली में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं हालांकि अभी दिल्ली में राहत रहेगी.

दिल्ली में गर्मी से अब राहत मिल रही है लगातार दूसरे दिन दिल्ली में बारिश जारी है. प्री मानसून की यह बारिश दिल्ली में लोगों को बड़ी राहत दे रही है. अभी भले ही राहत मिल रही है लेकिन मौसम विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है हालांकि रविवार को हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री तर रहा है जबकि रविवार को तापमान बढ़कर 40 डिग्री हो सकता है

दिल्ली में गर्मी लंबे समय से परेशान कर रही थी ऐसे में बारिश की हल्की – हल्की फुहार लोगों को राहत दे दी है. मॉनसून के दिल्‍ली में आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं हैं हालांकि अभी दिल्ली में राहत रहेगी.

Also Read:
राहुल गांधी ने राफेल विवाद पर किया पोल, पूछा इस मामले की जांच क्यों नहीं चाहती मोदी सरकार ?

5 और छह जुलाई को बारिश कम हो सकती है लेकिन 8 जुलाई को बारिश तेज होने का अनुमान है. ल्ली में 5 से 7 जुलाई तक तापमान अधिक रहने का अनुमान है. उत्तर पश्चिम बारत से लू का खतरा अब खत्म हो गया है.

बारिश ने ना सिर्फ लोगों को राहत दी है बल्कि दिल्ली की हवा में भी सुधार ला दिया है. शुक्रवार को दिल्ली की हला 245 थी जो घटकर 139 हो गयी है. दिल्ली में बारिश के बाद हवा में सुधार हुआ है. पश्चिम इलाकों में धूल भरी हवा चलने का भी अनुमान लगाया गया है.

Also Read: दिल्ली में अनलॉक 6, जानें क्या खुला क्या अब भी रहेगा बंद

दिल्ली मे अगले 24 घंटे तक हवा और बारिश राहत देगी. दिल्ली में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि मानसून सात तारीख को दस्तक देगी. इससे पहले विभाग ने इसके आगमन को लेकर 15 जून की संभावना जताई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें