25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Rain: दिल्ली में आंधी-तूफान और बारिश ने मचाई तबाही, दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की कैनोपी का हिस्सा गिरा

Delhi Rain: दिल्ली में एक बार फिर से आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचा दी है. कई पेड़ उखड़कर गिर गए, तो कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है. शनिवार की देर रात आई तेज आंधी और भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई.

Delhi Rain: दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में लगी ‘कैनोपी’ (एक प्रकार की छत) का एक हिस्सा रविवार सुबह भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण गिर गया. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर पुनर्निर्मित टर्मिनल-1 (टी1) को हाल ही में उड़ान संचालन के लिए खोला गया है. हवाई अड्डा संचालक ‘डायल’ ने कहा कि टर्मिनल-1 के आगमन क्षेत्र में लगी कपड़े की कैनोपी भारी बारिश जैसी स्थिति के कारण खुद-ब-खुद थोड़ा नीचे झुक गई. यह इसके डिजाइन का हिस्सा था, ताकि पानी ज्यादा न जमा हो और आसानी से निकल जाए. हालांकि इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.

शनिवार रात 82 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवाएं

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शनिवार की रात 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे के बीच छह घंटों में 82 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और शहर के मौसम केंद्र ने 81.2 मिमी बारिश दर्ज की. बिजली वितरण कंपनियों ने कहा कि बिजली के तार और खंभे क्षतिग्रस्त हो गए, पेड़ उखड़ गए और टूटी हुई शाखाएं उन पर गिर गई, जिससे विभिन्न इलाकों में अंधेरा छा गया.

सोमवार को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे. बहुत हल्की बारिश होगी. गरज और बिजली की संभावना है. 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान भी चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel