19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AQI खराब श्रेणी में होने की वजह से दिल्ली की हवा दमघोंटू,देखें वीडियो

Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है, तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण का स्तर खराब से नीचे नहीं आया है. आज भी राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में AQI खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह भी दिल्ली में एक्यूआई (AQI) खराब श्रेणी में ही रहा है. यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दी है. दिल्ली में दिवाली के बाद से ही हवा दमघोंटू हो गई है और आम आदमी परेशान है.

धुंध की परत पसरी

अक्षरधाम इलाके में बुधवार सुबह हवा में धुंध की परत छाई हुई थी और AQI 281 है, जिसे खराब श्रेणी में रखा जाता है. वहीं लोधी रोड के आसपास के इलाके में AQI 221 पाया गया और यह भी खराब कैटेगरी को ही बताता है. दमघोंटू हवा की वजह से सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदूषण को कम किया जाए. इसी प्रयास के तहत दिल्ली नगर पालिका परिषद की ओर से वाहन की मदद से पानी का छिड़काव किया गया, ताकि धूल कम उड़े और हवा में प्रदूषण की मात्रा कुछ कम हो.

दिल्ली में हवा क्यों हुई है जहरीली?

दिल्ली में हर साल जाड़े की शुरुआत के साथ ही हवा जहरीली हो जाती है. इसके पीछे कई वजहें हैं. प्रदूषण का स्तर बढ़ जाने के बाद सर्दियों में हवा की गति धीमी और तापमान कम होने से प्रदूषक ऊपर नहीं उठ पाते. इस वजह से हवा में प्रदूषण फंस जाता है और AQI तेजी से बढ़ता है. दिल्ली में वाहनों से निकलने वाला धुआं, पराली जलाने की घटना और अन्य कई वजहों से हर साल प्रदूषण का स्तर जाड़े में बहुत बढ़ जाता है, जिसकी वजह से सांस संबंधित कई बीमारियां भी होती है.

AQI स्तर (Range)वर्गीकरण (Category)रंग संकेत (Color Code)स्वास्थ्य पर प्रभाव (Health Impact)
0 – 50अच्छा (Good)🟢 हरावायु गुणवत्ता संतोषजनक, स्वास्थ्य पर कोई दुष्प्रभाव नहीं.
51 – 100संतोषजनक (Satisfactory)🟡 हल्का हरा / पीलाकुछ संवेदनशील लोगों को असुविधा हो सकती है.
101 – 200मध्यम (Moderate)🟠 पीला / नारंगीअस्थमा, सांस या हृदय रोग वाले व्यक्तियों को कुछ समस्या .
201 – 300खराब (Poor)🔴 लालसांस लेने में कठिनाई, खांसी, गले में खराश जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.
301 – 400बहुत खराब (Very Poor)🟣 बैंगनीफेफड़ों और हृदय पर गंभीर असर.
401 – 500गंभीर (Severe)⚫ गहरा भूरा / कालास्वस्थ लोगों में भी सांस की तकलीफ, सिरदर्द, आंखों में जलन.
Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel