16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Bomb Threat: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों की सुनवाई से पहले पटियाला हाउस कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में चौंकाने वाला खुलासा

Delhi Bomb Threat: दिल्ली आतंकी धमाके के आरोपियों की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट सहित कई कोर्ट और स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. पटियाला कोर्ट में ही मंगलवार को एनआईए ने आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश को प्रधान सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया.

Delhi Bomb Threat: दिल्ली की साकेत, द्वारका और पटियाला हाउस कोर्ट के साथ-साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा संचालित दो स्कूलों में मंगलवार सुबह बम रखा होने की सूचना दी गई जिसके बाद दिल्ली में व्यापक जांच चलाई गई. पुलिस ने बताया कि सुबह-सुबह अदालत परिसर में विस्फोटक रखे होने की सूचना देने वाला एक ईमेल मिला, जिसके बाद सुरक्षा टीमों को इन जिला अदालतों के परिसरों का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया. सुरक्षा जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल में बम रखे होने की जानकारी दी

पुलिस ने बताया, सुबह करीब-करीब उसी वक्त, जब कोर्ट को धमकी मिली थी उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को कॉल कर बताया कि प्रशांत विहार और द्वारका स्थित सीआरपीएफ स्कूलों में बम रखे गए हैं. धमकी मिलने के बाद सभी स्थानों पर स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमों को तत्काल भेजा गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, “फोन कॉल आने के बाद टीमें दोनों स्थानों पर पहुंच गईं और एहतियात के तौर पर स्कूल भवनों को खाली करा लिया गया.”

बम से उड़ाने की धमकी फर्जी

पुलिस अधिकारी ने बताया, बम रखे होने की सूचना देने के बाद कॉल करने वाले का फोन बंद हो गया. उसका पता लगाने के प्रयास जारी है. ईमेल मिलने के बाद तीनों अदालत परिसरों में इसी तरह की जांच की गई. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, “हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. धमकी को फर्जी घोषित कर दिया गया है.”

10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुआ था धमाका, 13 लोगों की गई जान

विस्फोटक से लदी एक कार में लाल किला के निकट 10 नवंबर को विस्फोट हो गया था, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. जांचकर्ताओं ने पाया है कि इस घटना का संबंध विस्फोट से पहले हरियाणा के फरीदाबाद में सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel