16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Blast Case: आरोपी जसीर बिलाल को बड़ी राहत, वकील से मिलने की इजाजत

Delhi Blast Case: दिल्ली में लाल किले के बाहर ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी जसीर बिलाल वानी को पटियाला हाउस कोर्ट से राहत मिली. कोर्ट ने NIA कस्टडी के दौरान हर दूसरे दिन वकील से 20 मिनट मिलने की अनुमति दी.

Delhi Blast Case: दिल्ली आतंकी विस्फोट मामले में आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश के लिए राहत की खबर है. पटियाला हाउस स्थित विशेष एनआईए अदालत ने आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश की एनआईए मुख्यालय में रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की याचिका स्वीकार कर ली है. अदालत ने आदेश दिया कि हिरासत के दौरान जसीर हर दूसरे दिन शाम 5 बजे से 6 बजे के बीच 20 मिनट तक अपने वकील से मुलाकात कर सकेगा.

आतंकी जसीर ने कोर्ट में की थी अपील

जसीर वानी की तरफ से कोर्ट में यह अपील की गई थी कि उसे NIA हेडक्वार्टर में अपने वकील से मिलने दिया जाए, ताकि वह कानूनी सलाह ले सके. इस अपील पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मुलाकात की अनुमति तो दी, लेकिन समय सीमा और नियमों के साथ, ताकि जांच प्रक्रिया प्रभावित न हो.

NIA ने जसीर को बताया सहयोगी

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने जसीर बिलाल वानी को आतंकी उमर-उन-नबी का सक्रिय सहयोगी बताया है. एजेंसी का दावा है कि जसीर वानी कश्मीर के अनंतनाग जिले के काज़ीगुंड इलाके का रहने वाला है और वह तकनीकी रूप से मजबूत है. जांच में सामने आया कि जसीर ड्रोन को मॉडिफाई करने और आतंकियों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने में शामिल था. NIA का आरोप है कि उसने ड्रोन के जरिए आतंकियों को मदद पहुंचाने की योजना में अहम भूमिका निभाई थी.

NIA ने जसीर को 17 नवंबर को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद एजेंसी ने उससे कई अहम बिंदुओं पर पूछताछ की है, जिसमें ड्रोन की सप्लाई, तकनीकी मॉडिफिकेशन और संभावित आतंकियों से उसकी कनेक्टिविटी शामिल है. लाल किले के बाहर हुआ ब्लास्ट राजधानी की सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा चुनौतीपूर्ण मामला माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें.. Heavy Rain Warning: बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन, 23,24,25,26 और 27 नवंबर को इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, IMD अलर्ट

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel