15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70% महंगी शराब से दिल्ली वाले बेफिक्र, बस उन्हें व्यवस्था चाहिए! जानिए Lockdown 3 के दूसरा दिन का हाल

Lockdown 3, coronavirus in delhi , Liquor Sale in delhi: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी 'स्पेशल कोरोना फीस' लगाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने किया है. अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध होगी. बढ़े हुए दाम मंगलवार यानी आज से लागू हो चुके हैं.

Lockdown 3, coronavirus in delhi , Liquor Sale in delhi: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब का शौक रखने वालों को जोरदार झटका दिया है. राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने किया है. अब दिल्ली में शराब, मौजूदा रेट से 70 फीसदी अधिक कीमत पर ग्राहकों को उपलब्ध होगी. बढ़े हुए दाम मंगलवार यानी आज से लागू हो चुके हैं.

इसका मतलब यह है कि एमआरपी पर 70 फीसदी टैक्स वसूलना है. दिल्ली में जो शराब की बोतल 1000 रुपये में मिलती थी, वो आज से 1700 रुपये में ग्राहकों को मिलेगी. दिल्ली सरकार के इस फैसले को शराब की दुकानों से भीड़ हटाने के एक तरीके के तौर पर भी देखा जा रहा है. लॉकडाउन में छूट मिलते ही पहले दिन सोमवार को दिनभर शराब की दुकानों पर लोगों की बेकाबू भीड़ नजर आयी थी. शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के सारे पाठ फेल होने के बाद कई जगह पर पुलिस को हल्के बल का प्रयोग करना पडा था.

Also Read: पूरे देश में अंधेरा छाने का खतरा, नहीं मिलेगी बिजली अगर मोदी सरकार ने नहीं निकाला इसका हल
कर्नाटक में शराब लेने का अनोखा तरीका

कर्नाटक में शराब लेने का अनोखा तरीका लोगों ने अपनाया है. यहां दुकान के बाहर नंबर लगाने के लिए लोग चप्पल, बोतल और बैग का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी तसवीर सामने आयी जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


दुकानें खुली तो बाहर लंबी कतार

सोमवार को दिल्ली में जब शराब की दुकानें खुली तो बाहर लंबी कतार लग गयी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि दिल्ली में कुछ दुकानों पर अव्यवस्था नजर आयी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर हमें किसी क्षेत्र से सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना और दूसरे मानदंडों के उल्लंघन के बारे में पता चलता है, तो हमें उस क्षेत्र को सील करना होगा और वहां दी गयी रियायतों को वापस लेना पड़ेगा.


बंद हो सकतीं हैं शराब की दुकानें

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को शराब दुकानों के बाहर की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि मुझे थोड़ा दुःख हुआ कि कुछ दुकानों पर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि ऐसा करके लोग अपने और अपने परिवार का नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे हैं. यदि यही स्थिति रही और लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा तो दुकानों को बंद करने का काम सरकार करेगी. आगे दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को समझना होगा कि घर से बाहर निकले से पहले मास्क पहनें. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें. अपने हाथों को लगातार साफ करते रहें.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी में तीन इलाके पूरी तरह सील, नाला रोड, ग्वाला टोली और तिवारी टैंक रोड से आवाजाही पर पाबंदी
दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली

इंडिया टुडे की खबर के अनुसार सोमवार से दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की 150 दुकान खोलने की इजाजत दी गयी है. ये दुकानें सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. दुकान पर ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा और चेहरे पर मास्क लगाना ही होगा.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel