Delhi: दिल्ली में नयी सरकार ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत दिल्ली के प्रमुख सड़कों पर जाम को रोकने के लिए वैकल्पिक योजना तैयार की गयी है. इसके लिए दिल्ली और केंद्र सरकार मिलकर काम करेगी. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय दिल्ली में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कई योजना पर काम कर रही है. सरकार की कोशिश दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या दूर करने के साथ ही प्रदूषण भी कम करना है. इस कड़ी में गुरुवार को दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-10 (एनएच-10) के विस्तार को लेकर मुलाकात की.
दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक में एनएच-10 के विस्तार की मंजूरी मिल गयी. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद हरियाणा और दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी. यह राजमार्ग दिल्ली को हरियाणा और पंजाब से जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है. पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक हमेशा काफी ट्रैफिक रहता है. ऐसे में सड़क का विस्तार करने के निर्णय से लोगों को फायदा होगा.
आने वाले समय में कई योजनाओं की मिल सकती है मंजूरी
राष्ट्रीय राजमार्ग-10 का विस्तार होने के बाद इस मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण करने के साथ ही अत्यधिक ट्रैफिक वाले क्षेत्र में फ्लाईओवर का भी निर्माण करेगा. आधुनिक सुविधाओं के साथ इस मार्ग का निर्माण विश्वस्तरीय मानक के आधार पर किया जायेगा. इसके निर्माण के बाद दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा. दिल्ली में कई राजमार्ग का निर्माण के जरिए यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर लंबे समय से प्रयास हो रहे हैं. इसके लिए दिल्ली में कई राजमार्ग का निर्माण किया गया है. दिल्ली में भाजपा सरकार ने विकसित दिल्ली बनाने का वादा किया है.
सरकार का मानना है कि ट्रैफिक समस्या को दूर कर प्रदूषण के स्तर में कमी लाई जा सकती है. आने वाले समय में दिल्ली में कई सड़क परियोजनाओं पर काम शुरू होने की संभावना है. चुनाव प्रचार के दौरान नितिन गडकरी ने दिल्ली को जाम और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए कई योजनाएं शुरू करने की बात कही थी.