23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cyclone Biparjoy Tracker: ‘बिपोरजॉय’ तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील, इन राज्यों में होगी बारिश

Cyclone Biparjoy Tracker : चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. जानें आज कहां होगी बारिश

Cyclone Biparjoy Tracker : इस साल अरब सागर में आया पहला चक्रवाती तूफान ‘बिपोरजॉय’ तेजी से गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है. इस वजह से केरल में मानसून की ‘‘धीमी’’ शुरुआत होने और इसके दक्षिणी प्रायद्वीप के आगे ‘‘कमजोर’’ प्रगति करने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार, केरल में दो दिन के भीतर मानसून शुरू होने के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं. हालांकि, मौसम विज्ञानियों का कहना है कि चक्रवाती तूफान मानसून की तीव्रता को प्रभावित कर रहा है और केरल के ऊपर इसकी शुरुआत ‘हल्की’ रहेगी.

मौसम विभाग के अनुसार, इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं. इसके बाद अगले तीन दिन में यह उत्तर-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा. हालांकि, आईएमडी ने अभी तक भारत, ओमान, ईरान और पाकिस्तान सहित अरब सागर से सटे देशों पर इसके किसी बड़े प्रभाव को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं लगाया है. मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसियों ने कहा कि तूफान पहले के आकलन को धता बताते हुए केवल 48 घंटे में एक चक्रवात से गंभीर चक्रवाती तूफान बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

झारखंड में कब से होगी मानसून की बारिश

उल्लेखनीय है कि पहले मानसून 5 जून तक आने का अनुमान था, लेकिन यह अनुमान गलत साबित हुआ. अब भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार केरल में की बारिश करीब पांच दिन देर होने की आशंका है. ऐसे में कहा जा सकता है कि केरल में मानसून 10 जून तक प्रवेश कर सकता है. ऐसे में मानसून की हवा सामान्य रही, तो 25 जून के आसपास झारखंड में भी मानसून की बारिश शुरू हो सकती है.


बिहार में कब से होगी मानसून की बारिश

बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. बिहार में इस साल मानसून देरी होना तय है. पिछले तीन सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मानसून वर्ष 2020, 2021 और 2022 में 13 जून तक बिहार में पहुंच चुका था. ऐसे में मानसून करीब एक हफ्ते से अधिक विलंब होने के आसार नजर आ रहे हैं. जून में प्रदेश के अधिकतर जगहों पर उच्चतम तापमान लगातार नौ दिन से 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है.

Also Read: Monsoon 2023: मानसून का इंतजार खत्म, अगले 48 घंटे में होगी झमाझम बारिश, IMD ने दी खुशखबरी
यहां होगी बारिश

स्काइमेट वेदर के अनुसार गंभीर चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ अति भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. यह कुछ समय के लिए उत्तर दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और फिर उत्तर उत्तरपश्चिम की दिशा में मुड़ जाएगा. अगले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और केरल में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हो सकती है. रायलसीमा, कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. राजस्थान में धूल भरी आंधी की गतिविधियों के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तरी पंजाब और सिक्किम में हल्की बारिश की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें