22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से जंग : महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में कर्फ्यू, 500 से ज्यादा जिलों में लॉकडाउन

कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन नहीं होता देख पंजाब, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में वहां की सरकारों ने कर्फ्यू लगा दिया है. इधर, देश में लॉकडाउन का दायरा और बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में सोमवार से लॉकडाउन कर दिया गया, जबकि तमिलनाडु, त्रिपुरा और असम में मंगलवार से लॉकडाउन लागू होगा.

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए लॉकडाउन का पालन नहीं होता देख पंजाब, महाराष्ट्र और पुडुचेरी में वहां की सरकारों ने कर्फ्यू लगा दिया है. इधर, देश में लॉकडाउन का दायरा और बढ़ गया है. हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में सोमवार से लॉकडाउन कर दिया गया, जबकि तमिलनाडु, त्रिपुरा और असम में मंगलवार से लॉकडाउन लागू होगा. कुल मिलाकर देशभर में 5 सौ से ज्यादा जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया है.

अन्य राज्य भी हालात की समीक्षा करने में लगे हैं. वहीं, लॉकडाउन और रविवार को जनता कर्फ्यू के दौर कई स्थानों पर लोगों के लापरवाही बरतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने सभी राज्य सरकारों से सख्ती से लॉकडाउन लागू कराने को कहा है. गंभीर होते हालात के मद्देनजर, सोमवार को संसद तय समय से 11 दिन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी. इससे पहले लोकसभा ने वित्त विधेयक बिना चर्चा के पारित किया.

सोमवार को 29 और संक्रमित आये सामने : तमाम उपाय किये जाने के बावजूद देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को यह संख्या 468 हो गयी, जबकि रविवार रात तक 360 मामले ही सामने आये थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इनमें 41 विदेशी नागरिक हैं. अब तक कोरोना से देशभर में कुल 10 मौतें हुई हैं. हालांकि सरकार नौ मौतों को ही मान रही है. सोमवार को कोलकाता, मुंबई और हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. मुंबई में जिस व्यक्ति की मौत हुई, उसकी रिपोर्ट इलाज के बाद निगेिटव आ चुकी थी, इसलिए उसे कोरोना से मौत में सरकार नहीं गिन रही. कोरोना संक्रमित मरीजों की सबसे ज्यादा संख्या अब भी महाराष्ट्र और केरल में है.

बंगाल में कोरोना से पहली मौत

सोमवार को देश में तीन और कोराना संक्रमितों की मौत हो गयी. पहली मौत कोलकाता के साल्टलेक के एक अस्पताल हुई. 55 साल का यह शख्स विदेश या किसी अन्य राज्य नहीं गया था. वह 13 मार्च से सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित था. दूसरी मौत फिलीपीन्स के 68 वर्षीय व्यक्ति की मुंबई में हुई है. इलाज के बाद कोरोना निगेटिव हो गया था, फिर भी उसकी मौत हो गयी. हिमाचल के कांगड़ा में एक तिब्बती की मौत हुई. वह 10 दिन पहले अमेरिका से लौटा था, जिसके बाद वह बीमार पड़ गया.

एम्स में अगली सूचना तक ओपीडी बंद

एम्स दिल्ली ने मंगलवार से अनिश्चितकाल के लिए ओपीडी और सभी नये व पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है. इससे पहले उसने मरीजों का वाक-इन ओपीडी रजिस्ट्रेशन अस्थायी तौर पर निलंबित किया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से, कोरोना से निबटने की तैयारी के मद्देनजर अस्पताल परिसरों में भीड़ कम से कम रखने को कहा गया है.

केंद्र से सख्त एडवाइजरी जारी

लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा और छह महीने की जेल हो सकती है. केंद्र सरकार ने राज्यों को इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है. उसमें लिखा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करनेवालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. राज्यों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सख्ती बरतने को कहा गया है.

सुप्रीम कोर्ट ने की केंद्र की सराहना कहा- आलोचक भी कर रहे तारीफ : सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से निबटने के लिए केंद्र द्वारा उठाये गये कदमों पर सोमवार को संतोष व्यक्त किया. कहा कि सरकार के आलोचक भी उसके प्रयासों की सराहना कर रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश एसए बोबड़े की अध्यक्षतावाली तीन सदस्यीय पीठ ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि हम संतुष्ट हैं कि सरकार मौजूदा स्थिति से निबटने को बहुत सक्रिय हो गयी है.

पैरोल पर रिहा हों कैदी – कोर्ट : सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को उच्चस्तरीय समितियां गठित कर ऐसे कैदियों को चिह्नित करने को कहा है, जिन्हें चार से छह सप्ताह के पैरोल पर रिहा किया जा सकता है. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश की अगुआई वाली पीठ ने कहा कि जिन कैदियों को सात साल की कैद हुई है या जिनके खिलाफ सात साल तक कैद की सजा के अपराध में अभियोग तय हो चुके हैं, उन्हें जेलों में भीड़ कम करने के प्रयास में रिहा किया जा सकता है.

अदालती काम प्रभावित

सुप्रीम कोर्ट का परिसर बंद, अत्यावश्यक मामलों की सुनवाई वीडियो कान्फ्रेंसिंग से

इलाहाबाद हाइकोर्ट में 28 मार्च तक छुट्टी की गयी.

केरल हाइकोर्ट आज से आठ अप्रैल तक बंद.

दिल्ली हाइकोर्ट में चार अप्रैल तक काम पर रोक.

एनजीटी व एनक्लैट में 31 मार्च तक काम स्थगित.

आज आधी रात से घरेलू विमान सेवा बंद : मंगलवार आधी रात के बाद से देश में घरेलू वाणिज्यिक उड़ान सेवा परिचालित नहीं होगी. विमानन कंपनियों को अपने सभी घरेलू उड़ानों के यात्रियों को मंगलवार रात 11: 59 बजे तक उनके गंतव्य पर छोड़ना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें