9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19: भारत में एक दिन में रिकॉर्ड 12,881 नये मामले, रूस को पीछे छोड़ भारत तीसरे नंबर पर

नयी दिल्ली : पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 12,881 नये कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 66 हजार के पार चली गयी है. देश में पहली बार 12,881 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रिमतों की संख्या 3,66,946 पर पहुंच गयी है. एक दिन में 334 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,237 हो गयी है.

नयी दिल्ली : पिछले 24 घंटे में भारत में रिकॉर्ड 12,881 नये कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 66 हजार के पार चली गयी है. देश में पहली बार 12,881 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रिमतों की संख्या 3,66,946 पर पहुंच गयी है. एक दिन में 334 संक्रमित लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 12,237 हो गयी है.

इसके साथ ही भारत कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावाति देशों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है. भारत से ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील और रूस में हैं. अमेरिका में कोविड 19 के संक्रमितों की संख्या 22,33,957 है, ब्राजील में कोरोनावायरस संक्रमण के 9,60,309 मामले हैं. वहीं रूस में संक्रमितों का आंकड़ा 5,53,301 पहुंच गया है. इस हिसाब से भारत चौथे नंबर पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामलों में शीर्ष 10 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. देश में बुधवार को संक्रमण से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत हुई. राज्यों द्वारा आंकड़ों का मिलान करने के बाद यह संख्या सामने आयी. पिछले दो दिनों में भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 2.8 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी हो गयी है.

मृतकों की संख्या में भारत पहुंचा तीसरे नंबर पर

नये मामलों के हिसाब से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गया. ऊपर के दोनों देशों के अलावा भारत ही ऐसा देश है जहां हर दिन में 10,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. रूस ऐसा देश बन गया है, जहां हर दिन सामने आने वाले मामले भारत से कम हैं. मौत के मामलों में भारत काफी नीचे है. इस संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें अमेरिका में हुई हैं.

अमेरिका में इस संक्रमण से 1,19,943 लोगों की मौत हो चुकी है. वही, ब्राजील में 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. ब्रिटेन में 42 हजार से ज्यादा लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है. एक समय इस वायरस से इटली में हाहाकार मचा हुआ था, वहां कोविड-19 से 34 हजार से अधिक लोग काल के गाल में समा चुके हैं. अमेरिका में 22 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए और 9 लाख ये ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

भारत में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार फिलहाल 1,60,384 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,94,324 लोग स्वस्थ हो गये हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है. एक अधिकारी ने बताया, ‘अभी तक करीब 52.95 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.’ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

भारत में लगातार सातवें दिन संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आये हैं. जिन 334 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 114 की महाराष्ट्र, 67 की दिल्ली, 48 की तमिलनाडु, 27 की गुजरात, 18 की उत्तर प्रदेश, 12 की हरियाणा, 11 की पश्चिम बंगाल, आठ की कर्नाटक, छह-छह लोगों की पंजाब और मध्य प्रदेश, पांच की राजस्थान, तीन की बिहार, दो-दो लोगों की जम्मू कश्मीर और आंध्र प्रदेश में मौत हुई है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें