13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार के मंत्रियों को कब लगेगा कोरोना वायरस का टीका, राजनाथ सिंह ने दिया जवाब, जानिये पीएम मोदी ने क्या कहा

शनिवार को देश में कोरोना के खिलाफ जंग का आगाज हो गया. पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना टीकाकरण की शुरुआत को लेकर देशवासियों को बधाई दी है.

शनिवार को देश में कोरोना के खिलाफ जंग का आगाज हो गया. पूरे देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोरोना टीकाकरण की शुरुआत को लेकर देशवासियों को बधाई दी है. गौरतलब है कि देश में पहले दिन करीब 3 हजार से ज्यादा केंद्रों पर कोरोना वायरस की वैक्‍सीन (Coronavirus Vaccination) टीकाकरण शुरू किया गया. जिसमें करीब दो लाख लोगों को टीका दिया गया. ऐसे में सवाल है कि, मोदी सरकार के मंत्रियों का टीकाकरण कब होगा.

इस मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि कोरोडा के फ्रंट वॉरियर्स का जब वैक्सीनेशन लगने का काम पूरा हो जाएगा, साथ ही पचास साल के अधिक के उम्र के लोगों को टीका दे दिया जाएगा. उसके बाद राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी वैक्सीन लगवाएंगे. राजनाथ सिंह ने राजनाथ सिंह ने एक टीवी चैनल में इंटरव्‍यू के दौरान यह बात बताई.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोना के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की. विश्वास जताया कि ‘मेड इन इंडिया’ टीकों के जरिये कोरोना के खिलाफ निर्णायक जीत सुनिश्चित होगी. लोगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि वैज्ञानिकों व विशेषज्ञों द्वारा सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होने के बाद ही टीकों के उपयोग की अनुमति दी गयी है.

देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि टीके की दो खुराक लेनी जरूरी है. दोनों खुराक के बीच एक माह का अंतर होना चाहिए. उन्होंने टीका लेने के बाद भी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया और ‘दवाई भी-कड़ाई भी’ का मंत्र दिया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ भारत के सभी राज्यों के 3006 टीकाकरण केंद्र आपस में जुड़े.

आज दुनिया मान रही भारत का लोहा : कोरोना काल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने जिस प्रकार इस महामारी का मुकाबला किया, उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. उन्होंने कहा कि इस महामारी से देश ने आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता से लड़ी है. इस मुश्किल दौर में भी देशवासियों का आत्मविश्वास कमजोर नहीं पड़ा. हमने दुनिया को बताया कि आपदा में कैसे केंद्र और राज्य सरकारें, सरकारी व सामाजिक संस्थाएं एकजुट होकर बेहतर काम कर सकती हैं.

Also Read: Corona vaccine: देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू, जानें किस शख्स को लगा पहला वैक्सीन

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel