13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन कार्ड से लेकर पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम तक, जानिए आज से क्या हुए और बदलाव

कोरोना संकट काल में बीते माह राहत पैकेज का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह भी कहा था कि देशभर में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा. यह योजना सोमवार यानी आज 1 जून से लागू हो गई है.

कोरोना संकट काल में बीते माह राहत पैकेज का ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण यह भी कहा था कि देशभर में वन नेशन-वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाएगा. यह योजना सोमवार यानी आज 1 जून से लागू हो गई है.ओडिशा, मिजोरम और सिक्किम 1 जून से ‘वन नेशन, वन राशन कार्ड’ व्यवस्था में शामिल हो गए हैं. इन 3 राज्यों के इस व्यवस्था के साथ जुड़ने से अब देश के कुल 20 राज्यों में ये नयी व्यवस्था बहाल हो चुकी है.

Also Read: Unlock 1/Lockdown 5 : देश हुआ अनलॉक, जानें कोरोना संकट के बीच किस राज्य में क्या खुला क्या प्रतिबंधित

‘वन नेशन, वन राशन कार्ड से जहां गरीबों के लिए किसी भी राज्य से सस्ती दरों पर राशन खरीदना संभव हो गया है. वहीं, एक जून से 200 ट्रेन और गोएयर की घरेलू उड़ानें बहाल होने से जरूरी यात्रा के इंतजार में बैठे लोगों के चेहरे खिल गये.

100 जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत

करीब दो महीने से अधिक समय बाद सामान्य रेल सेवा शुरू हो गयी है. एसी, गैर-एसी और जनरल कोच से लैस 200 ट्रेन पूर्व निर्धारित समय पर दौड़ने लगीं. बिना रिजर्वेशन के किसी को भी यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी, जनरल कोच में सफर के लिए द्वितीय श्रेणी के किराये के बदले आरक्षित सीट मिलेगी. टिकट कंफर्म होने पर ही सफर करना संभव होगा,..

सीएपीएफ की कैंटीन में ‘लोकल’ सामान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लोकल या स्थानीय प्रोडक्ट को बढ़ावा देने की अपील की थी. इसको देखते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आदेश दिया है कि 1 जून से अब अर्द्धसैनिक बलों की कैंटीन में देसी उत्पादों की बिक्री की जाएगी.

पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ी

महाराष्ट्र सहति कई राज्यो में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज से बढ़ोतरी हुई. मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 76.31 रुपये से दो रुपये बढ़कर 78.31 रुपये हो गई. वहीं, डीजल 66.21 रुपये से दो रुपये बढ़कर 68.21 रुपये हो गयी. सरकार ने शनिवार को पेट्रोल पर सेस 8.12 रुपये से 10.12 रुपये प्रति लीटर कर दिया तो वहीं, डीजल पर सेस की कीमत एक रुपये से बढ़ाकर तीन रुपये कर दी.

इसके अलावा जम्मू कश्मीर सरकार ने भी पेट्रोल की कीमत में दो रुपये और डीजल की कीमत में प्रति लीटर एक रुपये की बढ़ोतरी की है. हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाए हैं. इसके अलावा मिजोरम में पेट्रोल पर 2.5% और डीजल पर 5% वैट बढ़ने से दोनों ही पेट्रोलियम पदार्थ महंगे हो रहे हैं.

एलपीजी के दामों में वृद्धि

एक जून से आम आदमी को लगा बड़ा झटका लगा है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम अब 110 रुपए बढ़ गए हैं. वहीं 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडाइज्‍ड एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 11.50 रुपए प्रति सिलेंडर महंगा हो गया है. अब आज यानी एक जून से यह 593 रुपए में मिलेगा वहीं, 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 110 रुपए महंगा होकर 1139.50 रुपए में आप तक पहुंचेगा.

अब दिल्‍ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 593 रुपए हो गई है जो 581.50 रुपए थी . रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का असर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों पर नहीं होगा क्योंकि वे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना द्वारा कवर किए गए हैं और वे 30 जून तक मुफ्त सिलेंडर पाने के हकदार हैं.

आयकर: संशोधित फॉर्म 26एएस प्रभावी होगा

एक जून से आयकर विभाग की ओर से जारी संशोधित फॉर्म 26 एएस प्रभावी हो रहा है. इसमें संबंधित वित्त वर्ष में काटे गए टैक्स के अलावा लेन-देन का ब्योरा रहेगा. करदाता आयकर विभाग की साइट पर अपना ‘पैन’ डाल यह फॉर्म निकाल सकते हैं

Posted by: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel