34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Outbreak : कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड, ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत फिर दूसरा सबसे संक्रमित देश बना

Coronavirus Outbreak : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद चिंता और बढ गई है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा कोरोना से प्रभावित देश बन चुका है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है. भारत में ब्राजील से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है.types of coronavirus, top 5 countries with the most coronavirus cases, india surpass brazil in corona, highest number of covid cases in world, covid in india latest news, coronavirus news, coronavirus lockdown news

  • अमेरिका में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा

  • भारत दुनिया का दूसरा कोरोना से प्रभावित देश बना

  • भारत में ब्राजील से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या

Coronavirus Outbreak : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 1,68,912 नए मामले सामने आने के बाद चिंता और बढ गई है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया का दूसरा कोरोना से प्रभावित देश बन चुका है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा हो गई है. भारत में ब्राजील से भी अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या हो गई है.

जहां भारत में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 35 लाख पार कर चुकी है. वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ 34 लाख के लगभग है. अमेरिका की बात करें तो यहां कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ से ज्यादा है. उधर, तुर्की में भी कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है. यहां पिछले 5 दिनों से 50 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के अनुसार देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,27,717 हो गई है. देश में संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से भी कम हो गई है. आंकड़ों में बताया गया है कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है तथा 904 और लोगों की मौत होने के बाद संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,70,179 हो गई है.

संक्रमण के रोजना आ रहे मामलों पर नजर डालें तो इसमें लगातार 33वें दिन हुई बढ़ोतरी हुई है. देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,01,009 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 8.88 प्रतिशत है, जबकि लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 89.86 प्रतिशत रह गई है. देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे, लेकिन अब उनकी संख्या इस आंकड़े से भी आगे निकल गई है.

Also Read: Coronavirus Cases in India Live Updates : महाराष्ट्र एक करोड़ कोरोना वैक्सीन देनेवाला देश का पहला राज्य बना

आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,21,56,529, लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.26 प्रतिशत है. भारत में कोरोना के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. कोरोना महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे. भारत दुनिया का दूसरा कोरोना से प्रभावित देश बना तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें