11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कोरोना से नहीं लड़ सकता लॉकडाउन, टेस्ट बढ़ाएं’, राहुल गांधी का पीएम मोदी के एक्शन प्लान पर सीधा हमला

coronavirus lockdown rahul gandhi LIVE UPDATE कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन (press conference) को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि हम एक गंभीर स्थिति में हैं, सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा. उन्होंने कोरोना से जंग में लॉकडाउन को बस एक पाउज बटना बताया. कहा कि ये सही चीज नहीं है. उन्होंने कहा- हिंदुस्तान इस वायरस को आसानी से हरा देगा, अगर हम बंट गए तो वायरस जीत जाएगा. हम एक हो गए तो जीत जाएंगे. राहुल गांधी कई बार सरकार को कोरोना वायरस के मसले पर घेर चुके हैं. जिसमें देश में कम हो रहे कोरोना टेस्ट की संख्या, पीपीई-टेस्टिंग किट की कमी का मुद्दा वो उठाते रहे हैं. राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मसले पर चिट्ठी लिखी गई है. संवाददाता सम्मेलमन में उन्होंने क्या क्या कहा वो पढ़ें...

मुख्य बातें

coronavirus lockdown rahul gandhi LIVE UPDATE कोरोना संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन (press conference) को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि हम एक गंभीर स्थिति में हैं, सभी राजनीतिक दलों को एक साथ आना होगा. उन्होंने कोरोना से जंग में लॉकडाउन को बस एक पाउज बटना बताया. कहा कि ये सही चीज नहीं है. उन्होंने कहा- हिंदुस्तान इस वायरस को आसानी से हरा देगा, अगर हम बंट गए तो वायरस जीत जाएगा. हम एक हो गए तो जीत जाएंगे. राहुल गांधी कई बार सरकार को कोरोना वायरस के मसले पर घेर चुके हैं. जिसमें देश में कम हो रहे कोरोना टेस्ट की संख्या, पीपीई-टेस्टिंग किट की कमी का मुद्दा वो उठाते रहे हैं. राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मसले पर चिट्ठी लिखी गई है. संवाददाता सम्मेलमन में उन्होंने क्या क्या कहा वो पढ़ें…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel