14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown: कोविड-19 के कारण इन राज्यों ने बढ़ाये लॉकडाउन, देखें पूरी लिस्ट…

नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस अपना पैर फैलाता जा रहा है. देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 नये मामले सामने आये हैं. इन नये मामलों के साथ ही देश में कोरोना के मामले पांच लाख के पार पहुंच गया है. महज 39 दिन में देश में देश में कोविड-19 के चार लाख नये मामले सामने आये हैं. वहीं मामले चार से पांच लाख पहुंचने में केवल छह दिन लगे हैं.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस अपना पैर फैलाता जा रहा है. देश में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 18,552 नये मामले सामने आये हैं. इन नये मामलों के साथ ही देश में कोरोना के मामले पांच लाख के पार पहुंच गया है. महज 39 दिन में देश में देश में कोविड-19 के चार लाख नये मामले सामने आये हैं. वहीं मामले चार से पांच लाख पहुंचने में केवल छह दिन लगे हैं.

शनिवार को लगातार चौथा ऐसा दिन है जब देश में कोविड-19 के 15 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,08,953 हो गयी है. वहीं, इस अवधि में 384 लोग की संक्रमण से मौत हुई है. दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत चौथे स्थान पर आता है.

ये राज्य हैं सबसे ज्यादा प्रभावित

कोरोना संक्रमण से देश को बचाने के लिए 25 मार्च से लागू लॉकडाउन से चरणबद्ध तरीके से बाहर निकलने के प्रयास में सरकार ने एक जून से ‘अनलॉक-1′ शुरू किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, आठ राज्यों… महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मामले हैं. कुल एक्टिव मामलों में 85.5 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में हैं.

झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ा लॉकडाउन

झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय किया है. हालांकि, लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन पहले की तरह ही सख्ती से जारी रहेगा. फिलहाल लॉकडाउन की अवधि 30 जून के लिए ही थी. पहले के निर्णय के अनुसार राज्य में मंदिर, मस्जिद, गिरिजाघर समेत सभी धार्मिक स्थल, शिक्षण संस्थाएं, सिनेमाहाल, मॉल, सैलून, स्पा, होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बार, अंतरराज्यीय बस सेवा, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, जिम, कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे और लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन सख्ती से जारी रहेगा.

कुछ रियायातों के साथ बंगाल में भी 31 जुलाई तक लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित राज्यों से कोलकाता आने वाली घरेलू उड़ानों पर 31 जुलाई तक रोक लगाने की अपील की. इसके अलावा उन्होंने विदेश से यहां आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाने का भी अनुरोध किया. मुख्यमंत्री ने एक जुलाई से रात्रि कर्फ्यू में भी एक घंटे की ढील देने का ऐलान किया है. फिलहाल पश्चिम बंगाल में रात्रि कर्फ्यू की अवधि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक है. इस दौरान कोलकाता आने वाले स्पेशल ट्रेनों पर भी रोक लगाने की केंद्र से मांग की गयी है.

असम में 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू, गुवाहाटी में 14 दिन संपूर्ण लॉकडाउन

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि शुक्रवार से राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. गुवाहाटी में 15 जून से अब तक कोरोना वायरस के 762 मामले सामने आ चुके हैं और उनमें से 677 ने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की थी. उन्होंने कहा कि कई लोग राज्य में बाहर से लौटे संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से संक्रमण के शिकार हुए होंगे. उन्होंने कहा, हमारे पास अब 28 जून की आधी रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इस बार हम और कड़ाई करेंगे क्योंकि पहले सात दिन तक सब्जी और किराना की दुकानें नहीं खोली जायेंगी.

हैदराबाद में आठ दिनों तक बंद रहेगी दुकानें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच असम सरकार ने घोषणा की कि शुक्रवार 26 जून से राज्यभर में शाम सात बजे से 12 घंटे का रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. गुवाहाटी कामरूप (महानगर) जिले में पड़ता है. वहीं हैदराबाद के सबसे बड़े थोक बाजार बेगम बाजार के दुकानदारों ने रविवार से आठ दिनों तक दुकानें बंद रखने का फैसला किया है.

तमिलनाडु में 30 जून तक लॉकडाउन

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 19 जून से 12 दिन का लॉकडाउन लागू है. यहां अब तक 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बृहद चेन्नई निगम आयुक्त जी प्रकाश ने कहा लॉकडाउन से पहले के समय में ऐसे लक्षण वाले करीब 600 से 700 मामले प्रतिदिन सामने आते थे और अब यह प्रतिदिन तीन हजार के आंकड़े को पार कर गया है. प्रकाश ने बताया कि 19 जून से 30 जून के बीच जारी मौजूदा लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है. केवल आवश्यक चीजों की बिक्री करने वाले स्टोरों को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक खोलने की अनुमति है. उन्होंने बताया कि मौजूदा लॉकडाउन चेन्नई के अलावा चेंगलपेट के कुछ हिस्सों, कांचीपुरम एवं तिरूवल्लूर में भी लागू होगा.

दिल्ली में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 के हालात को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं और अन्य गतिविधियां जारी रहेंगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली में स्कूल मार्च के मध्य से ही बंद हो गये थे. केंद्र सरकार द्वारा जब 24 मार्च की मध्यरात्रि से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की गयी तो स्कूलों को खुलने का मौका ही नहीं मिला.

वहीं, केंद्र सरकार की ओर से स्कूलों को फिर से खोलने को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. सिसोदिया ने कहा, ‘स्कूलों को फिर से खोलना सिर्फ तकनीकी काम नहीं है, यह रचनात्मक कार्य है जो स्कूलों को नयी और बड़ी भूमिका देगा. दिल्ली में स्कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. चलिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए ऐसी योजना बनाते हैं जो हमारे छात्रों को नये हालात से समन्वय बनाने में मदद करेगा और वे उनसे डरेंगे नहीं. यह हमारे छात्रों को कोरोना वायरस से जीना सिखायेगा.’

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें