भारत में कोरोना वायरल का केस लगातार बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछल 24 घंटे में कोविड-19 के 44,489 नये मामले सामने आये हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 92,66,705 हो गए.
पिछले 24 घंटे में 524 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 524 लोगों की मौत हो गयी है. नये मौतों के अनुसार देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,223 हो गई.
भारत में कोरोना के 4,52,344 सक्रिय मामले
देश में अभी 4,52,344 लोगों का कोराना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. जबकि 86,79,138 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में लगातार 16 दिनों से उपचाराधीन लोगों की संख्या पांच लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार उपचाराधीन मामलों की संख्या कुल मामलों की 4.88 प्रतिशत है. देश में कुल 86,79,138 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 93.66 प्रतिशत हो गई है. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.
Delhi Environment Minister Gopal Rai tests positive for #COVID19 pic.twitter.com/dQB9IMATXB
— ANI (@ANI) November 26, 2020
भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी. वहीं, कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार चले गए थे.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 25 नवम्बर तक 13.59 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिनमें से 10,90,238 नमूनों का परीक्षण बुधवार को ही किया गया.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, शुरुआती लक्ष्ण के बाद कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों को टेस्ट कराने की अपील की है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra