8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी का सवाल- दुनिया में वैक्सीन देने का काम शुरू, भारत का नंबर कब आएगा?

Covid Vaccine Update Today भारत में कोरोना वायरस के सामने आ रहे नये मामलों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कोरोना वैक्सीन के विषय पर सवाल किया है. गौर हो कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का काम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि भारत का नंबर कब आएगा.

Covid Vaccine Update Today भारत में कोरोना वायरस के सामने आ रहे नये मामलों के बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कोरोना वैक्सीन के विषय पर सवाल किया है. गौर हो कि दुनिया के कई देशों में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) देने का काम शुरू हो गया है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब सोशल मीडिया के जरिये पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि भारत का नंबर कब आएगा.

गौर हो कि अमेरिका, चीन, ब्रिटेन और रूस जैसे देशों में टीकाकरण की शुरुआत होने के साथ ही केंद्र सरकार ने भारत में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है. इन सबके बीच, कांग्रेस नेता राहुल ने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा है, दुनियाभर में 23 लाख लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन लग चुकी है. चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, रूस में टीकाकरण शुरू हो गया है. भारत का नंबर कब आएगा, मोदी जी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक ग्राफ भी साझा किया है, जिसमें बताया गया है कि अब तक इन देशों में कितने लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. गौर हो कि भारत में कुल आठ वैक्सीन का ट्रायल अंतिम दौर में चल रहा है. भारत सरकार का कहना है कि जनवरी के किसी भी हफ्ते में वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. जिसके बाद व्यापक स्तर पर लोगों को वैक्सीन लगाने का काम होगा.

वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अनुसार, देश में चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन लगायी जाएगी. शुरुआत में 30 करोड़ लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिसमें स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स, बीमार और बुजुर्ग लोग शामिल होंगे. संभावना जतायी जा रही है कि कोरोना वैक्सीन की पहली खेप दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले ही दिल्ली पहुंच सकती है. जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट पर वैक्सीन को स्टोर करने की तैयारियां तेज हो गयी हैं.

Also Read: ‘ताड़ी’ पिएंगे, तो नहीं होगा कोरोना, UP BSP प्रदेश अध्यक्ष का बेतुका दावा Also Read: Coronavirus Updates : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या नये संक्रमितों से ज्यादा

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel