9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus: टॉल फ्री नंबर पर चिकित्सीय सलाह लेने वालों की संख्या में बिहार बहुत कम, E sanjivani app पर मात्र 4 ने किया संपर्क

Coronavirus, Coronavirus in Bihar, E sanjivani app: बिहार में कोरोना महामारी को लेकर चिकित्सीय सलाह लेने वालों की संख्या बहुत ही कम है. कोरोना पॉजिटिवों की संख्या दो लाख 37 हजार हो गयी है. साथ ही ठीक होनेवाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी दो लाख 31 हजार हो गयी है. इधर, कोरोना को लेकर लोगों में चिकित्सीय परामर्श बहुत ही कम लिया जा रहा है.

Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना महामारी को लेकर चिकित्सीय सलाह लेने वालों की संख्या बहुत ही कम है. कोरोना पॉजिटिवों की संख्या दो लाख 37 हजार हो गयी है. साथ ही ठीक होनेवाले कोरोना संक्रमितों की संख्या भी दो लाख 31 हजार हो गयी है. इधर, कोरोना को लेकर लोगों में चिकित्सीय परामर्श बहुत ही कम लिया जा रहा है. भारत सरकार द्वारा तैयार किये गये इ-संजीवनी एप के माध्यम से मात्र चार लोगों ने ही परामर्श लिया.

इधर, राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये टॉल फ्री नंबर 104 पर कुल 41930 लोगों ने मार्च से अभी तक परामर्श लिया है. भारत सरकार द्वारा जारी इ-संजीवनी ओपीडी के जारी आंकड़ों के अनुसार परामर्श लेने वाले राज्यों में पहले नंबर पर तमिलनाडु रहा जहां पर 259904 लोगों ने, उत्तरप्रदेश में 219715 लोगों ने, केरल में 58000 लोगों ने , हिमाचल प्रदेश में 46647 लोगों ने, मध्यप्रदेश में 43045 लोगों ने , गुजरात में 41765 लोगों ने, आंध्रप्रदेश में 35217 लोगों ने, उत्तराखंड में 26819 लोगों ने , कर्नाटक में 23008 लोगों ने और महाराष्ट्र में 9741 लोगों ने इस एप से परामर्श लिया, जबकि बिहार में सिर्फ चार लोगों ने ही परामर्श लिया.

इ संजीवनी एबी-एचडब्ल्यूसी को नवंबर 2019 में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा लांच किया गया था. दिसंबर 2022 तक इसे हब एंड स्पोक मॉडल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1,55,000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में लागू किया जाना है.

Also Read: Kisan Andolan: FIR पर लालू के Tejashwi Yadav ‘लाल’, CM नीतीश को चैलेंज- दम है तो गिरफ्तार करो

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel