37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus Outbreak : कल तय समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है लोकसभा

Coronavirus Outbreak monsoon session of parliament loksabha to be adjourned sine die on Wednesday : संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस को लेकर चिंताओं के बीच तय समय से आठ दिन पहले बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. सूत्रों ने मंगलवार को ऐसी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को निचले सदन की बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शून्यकाल संचालित किये जाने के बाद करीब पांच बजे उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.

नयी दिल्ली : संसद के मॉनसून सत्र में लोकसभा की कार्यवाही कोरोना वायरस को लेकर चिंताओं के बीच तय समय से आठ दिन पहले बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है. सूत्रों ने मंगलवार को ऐसी जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि बुधवार को निचले सदन की बैठक अपराह्न तीन बजे शुरू होगी और शून्यकाल संचालित किये जाने के बाद करीब पांच बजे उसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.

गत 14 सितंबर से शुरू हुए सत्र में लोकसभा में कई विधेयक पारित किये जा चुके हैं जिनमें पिछले दिनों जारी कुछ अध्यादेशों की जगह लेने के लिए लाये गये विधेयक भी शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि सत्र की कार्यवाही समय पूर्व अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किये जाने के फैसले से निचले सदन में सभी दलों के नेताओं को अवगत करा दिया गया है. तय समय के अनुसार मॉनसून सत्र एक अक्टूबर तक चलना निर्धारित है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन में कुछ मंत्रियों समेत अनेक सांसद कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं.

गौरतलब है कि 20 सितंबर को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में एक बैठक भी हुई थी, जिसमें सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की थी. इस बैठक में यह तय किया गया था कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संसद का सत्र एक अक्तूबर तक चलाना उचित नहीं होगा, क्योंकि अबतक 30 से अधिक सांसद कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थीं कि मंगलवार या बुधवार को संसद का मानसून सत्र अनिश्चिकाल के लिए स्थगित किया जा सकता है.

Also Read: Taxation Bill 2020 : संसद से पास हुआ विधेयक, अब रिटर्न भरने और पैन को आधार से जोड़ने में होगी आसानी, जानें कहां लागू होगा Faceless-Assessment

हालांकि अभी इस संबंध में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है और ऐसी उम्मीद है कि कल यानी बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी सदन की कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं. सोनिया गांधी और राहुल 14 से शुरू हुए सत्र में शामिल नहीं हो पाये थे क्योंकि स्वास्थ्य कारणों से सोनिया गांधी को विदेश जाना पड़ा था.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें