15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19: अमेरिका में 1.5 लाख और ब्राजील में 90 हजार से अधिक की जान गई, भारत में 35 हजार के करीब मौतें

Covid-19, coronavirus world update: देश- दुनिया में कोरोना का आतंक छाया हुआ है. कुछ देशों में कोरोना का कहर तेज हो रहा है तो वहीं अमेरिका और जैसे देशों में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. दुनिया में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले क्रमश: ब्राजील, अमेरिका और भारत में आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील, अमेरिका, मैक्सिको में हुई है.

Covid-19, coronavirus world update: देश- दुनिया में कोरोना का आतंक छाया हुआ है. कुछ देशों में कोरोना का कहर तेज हो रहा है तो वहीं अमेरिका और जैसे देशों में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है. दुनिया में आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले क्रमश: ब्राजील, अमेरिका और भारत में आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौतें ब्राजील, अमेरिका, मैक्सिको में हुई है. दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 2.80 लाख नए मामले सामने आए, जबकि 6649 लोगों की मौत हो चुकी है.

अबतक एक करोड़ 71 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि 6 लाख 69 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ छह लाख के पार पहुंच गया है. दुनियाभर में अभी भी 58 लाख 22 हजार एक्टिव केस हैं और इनका इलाज जारी है.समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार एक तरफ अमेरिका में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा एक लाख 50 हजार पार पहुंच चुका है तो दूसरी तरफ ब्राजील में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी बरकरार है.

बुधवार को यहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर गया. जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या अब 44.01 लाख हो गई है जबकि यहां अब तक 150,447 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं ब्राजील में संक्रमितों का आंकड़ा अब 24.83 लाख से अधिक हो चुका है और यहां अब तक 90,134 लोगों की मौत हुई है.


भारत में कब थमेगा कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के मामले बढ़कर 15,31,669 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 768 और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 34,193 हो गई है. देश में बीते 24 घंटे का जो औसत है उसके हिसाब से भारत में कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या 35 हजार के पार हो जाएगी.

कोरोना के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, भारत में अबतक कोरोना के 15,84,384 केस सामने आए हैं जिनमें से 35,003 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 779 लोगों की मौत हुई है. भारत में अबतक 10,21,611 लोग संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. भारत में सरकार ने अनलॉक 3 की गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. इसके तहत कॉनटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक सख्त लॉकडाउन रहेगा.

18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस, भारत तीसरे स्थान पर

दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में छठे नंबर पर है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel