14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक हजार के पार, देश में तेजी से फैल रहा है संक्रमण

देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हजार से पार चली गयी है.

नयी दिल्ली : देश भर में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या हजार से पार चली गयी है. ताजा आकंड़ों के मुताबिक इस समय दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1069 हो गई है. साथ ही यहां पांच मरीजों की मौत भी हो गयी. महाराष्ट्र से 1761 में कोरोनोवायरस के सबसे अधिक पॉजिटिव मामले सामने आए, जिनमें 127 मौतें, इसके बाद दिल्ली (1069 और 19 मौतें), तमिलनाडु (969 और 10 मौतें) और राजस्थान (700 और 3 मौतें) शामिल हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 8,356 मामलों की पुष्टि हो गई है. वहीं 716 लोग ठीक हो गए हैं और 273 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटों में 34 मौतें और 909 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र के अलावा दिल्ली देश का ऐसा दूसरा राज्य है जहां 1000 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो गई है.

वहीं उत्तर प्रदेश में 452 कोरोनावायरस पॉजिटिव केस हैं, जिनमें 45 ठीक हैं और डिस्चार्ज और 5 मौतें हुई हैं. जिन राज्यों ने COVID-19 पॉजिटिव मामलों के लिए 200 का आंकड़ा पार किया है, उनमें मध्य प्रदेश (532), तेलंगाना (504), गुजरात (432), आंध्र प्रदेश (381) और केरल (364) शामिल हैं.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को बढ़ाने का सही फैसला किया है. इधर, महाराष्ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर राज्य सरकार ने शनिवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का निर्णय लिया. उससे कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुलायी गयी बैठक में मुम्बई से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें