28.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

भारत में कोरोना का कहर जारी : पिछले 24 घंटे में 459 लोगों की मौत, 72,330 नए मामले किए गए दर्ज

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में से 79.30 फीसदी मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 61 फीसदी से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं.

नई दिल्ली : देश में कोरोना का अब भी इलाज करा रहे लोगों में से 79 फीसदी से अधिक मामले पांच राज्यों में हैं, जिनमें से 61 फीसदी से अधिक संक्रमित लोग अकेले महाराष्ट्र में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के अलावा कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के अधिक मामले हैं.

आठ राज्यों में तेजी से बढ़ रहे मामले

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश में कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों में से 79.30 फीसदी मरीज पांच राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, पंजाब और छत्तीसगढ़ में हैं. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 61 फीसदी से अधिक मरीज उपचाराधीन हैं. मंत्रालय ने बताया कि आठ राज्यों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वैश्विक महामारी के नए मामलों में से 84.73 फीसदी मामले इन राज्यों से ही हैं.

14 राज्यों में कोरोना से कोई मौत नहीं

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में संक्रमित मरीजों की संख्या 11,846 तक बढ़ी है. भारत में अब भी 5,52,566 मरीज इस महामारी से संक्रमित हैं. यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 4.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में 14 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया है. ये राज्य राजस्थान, असम, ओडिशा, लद्दाख, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, लक्षद्वीप, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप, नगालैंड और अरुणाचल प्रदेश हैं.

बुधवार तक भारत में कोरोना के 53,480 नए मामले

बुधवार तक भारत में कोरोना वायरस के 53,480 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,49,335 हो गई. वहीं, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत हो गई, जो इस साल एक दिन में सर्वाधिक है. इसी के साथ, देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,62,468 हो गई. देश में 17 दिसंबर को इस महामारी से 355 लोगों की मौत हुई थी.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे. इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे. वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे.

Also Read: दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के 800 से ज्यादा नये मामले, सात लोगों की मौत

Posted by : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें