11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Virus : छोटी सी गलती से खड़ा हुआ बड़ा संकट, सेल्फ आइसोलेशन पर गये ये बड़े नेता

सिंगर Kanika Kapoor की एक गलती से भारत के कई बड़े नेता, सांसद और मंत्री सेल्फ आइसोलेशन पर चले गये हैं. इनमें प्रमुख नाम Dushyant Singh, Vashundhra Raje, Sanjay Singh, Dereck o Brayn और Kanimojhi है. इन सभी नेताओं ने ट्वीट कर खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात कही है.

नयी दिल्ली : सिंगर कनिका कपूर की एक गलती से भारत के कई बड़े नेता, सांसद और मंत्री सेल्फ आइसोलेशन पर चले गये हैं. इनमें प्रमुख नाम दुष्यंत सिंह, वसुंधरा राजे, संजय सिंह, डेरेक ओ ब्रायन और कनिमोझी है. इन सभी नेताओं ने ट्वीट कर खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रहने की बात कही है.

क्या है मामला– लखनऊ पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के अनुसार, सिंगर कनिका कपूर 14 मार्च को लखनऊ एयरपोर्ट पर आयी थीं. कनिका यहां पर चेकिंग के दौरान ही कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थीं. अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही क्वारेंटाइन पर रहने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने निर्देशों का पालन नहीं करते हुए कई समाजिक और निजी समारोह में शामिल हुई.

नेताओं तक कैसे पहुंचा कोरोना– मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ लौटने के बाद कनिका अपने परिचित के एक पार्टी में शामिल हुई थी. इस पार्टी में बीजेपी नेता वसुंधरा राजे और उनके सांसद पुत्र दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे. कहा जा रहा है कि ये दोंनो वहां पर कनिका के संपर्क में आये थे. इसके बाद सांसद दुष्यंत अगले दिन संसद भवन भी गये, वहां पर वे कई सांसदों से मिले. इसके अलावा, दुष्यंत राष्ट्रपति के यहां आयोजित डिनर में शामिल हुए थे. वहीं एक अन्य रिपोर्ट्स के मुताबिक दुष्यंत डीएमके सांसद कनिमोझी के द्वारा आयोजित डिनर पार्टी में भी शरीक हुए थे.

कौन कौन नेता हैं सेल्फ आइसोलेशन पर- दुष्यंत और वसुंधरा के अलावा बीजेपी सांसद वरूण गांधी, अपना दल नेता अनुप्रिया पटेल, आप सांसद संजय सिंह, टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रॉयन और डीएमके सांसद कनिमोझी प्रमुख हैं.

राष्ट्रपति और रक्षामंत्री करा सकते हैं जांच– सांसद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे, जिसके कारण आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और रक्षामंत्री भी अपनी जांच करा सकते हैं.

रामगोपाल वर्मा ने संसद चलने पर निशाना साधा– समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामगोपाल वर्मा ने संसद चलने पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदीजी एक तरफ 65 साल के बुजुर्गों को घर में रहने के लिए कह रहे हैं. वहीं हम 65 से अधिक के होकर भी संसद आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें