13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination : कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी बोले, लोगों पर नहीं होना चाहिए वैक्सीन का तीसरा ट्रायल, भारतीय कोई गिनी पिग नहीं

Corona Vaccination In India कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए भारत सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरूआत करने की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जा रहा है. इन सबके बीच कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा किया है.

Corona Vaccination In India कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए भारत सरकार ने वैक्सीनेशन की शुरूआत करने की घोषणा कर दी है. इसी कड़ी में देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू किया जा रहा है. इन सबके बीच कांग्रेस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर सवाल खड़ा किया है.

दरअसल, भारत में सरकार की ओर से अभी तक दो वैक्सीन को मंजूरी मिली है. लेकिन, सरकार की ओर से ऐसा संकेत दिया गया है कि जिसे वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी, उसके पास ये ऑप्शन नहीं होगा कि वो किसी का चुनाव कर सके. इसी के मद्देनजर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सवाल खड़ा करते हुए केंद्र सरकार पर निशान साधा है. मनीष तिवारी ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या ये वैक्सीन रिलीज फेज 3 ट्रायल के तहत किया गया है.

मनीष तिवारी ने कहा कि हाल ही में कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी गयी और अब सरकार का कहना है कि वैक्सीन लेने वालों को कोवैक्सीन व कोविशील्ड में से किसी एक विकल्प का चुनाव करेंगे कि वो कौन सी वैक्सीन का डोज लेना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोवैक्सीन का फेज 3 ट्रायल पूरा नहीं हुआ, इससे इसकी क्षमता को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को कोवैक्सीन का फेज 3 ट्रायल संपन्न होने के बाद रिलीज किया जाना चाहिए.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि देशभर में अगर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सफलता हासिल करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो रहा है, तो लोगों में विश्वास पैदा करना जरूरी है. मनीष तिवारी ने कहा कि लोगों पर तीसरा ट्रायल नहीं होना चाहिए, भारतीय कोई गिनी पिग नहीं हैं.

Also Read: Farmers Protest : सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने लोहड़ी पर जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel