11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccination: देश के तीन बड़े प्राइवेट अस्पतालों फोर्टिस, मैक्स और अपोलो में आज से 18+ वाले लगवा सकते हैं वैक्सीन, जानिए कितनी होगी कीमत

Corona Vaccination: मैक्स हेल्थकेयर ने घोषणा की कि ड्राइव "दिल्ली के एनसीआर में अपने चुनिंदा अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा

Corona Vaccination: देश में आज से 18 से लेकर 44 वर्ष तक के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. वैक्सीनेशन का तीसरा चरण सरकारी केन्द्रों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी हो रहा है. वहीं देश के तीन बड़े प्राइवेट अस्पतालों- अपोलो (Apollo), फोर्टिस (Fortis) और मैक्स (Max) में 1 मई से 18-44 साल के लोगों के लिए चुनिंदा केंद्रों पर कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) शुरू हो जाएगा. फोर्टिस हेल्थकेयर और अपोलो ने कहा है कि 1 मई से उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों पर वयस्कों (18+) के लिए तीसरे चरण के कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत करेगा.


मैक्स के इन  केन्द्रों पर होगा टीकाकरण 

वहीं मैक्स हेल्थकेयर ने घोषणा की कि ड्राइव “दिल्ली के एनसीआर में अपने चुनिंदा अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू करेगा. मैक्स हेल्थकेयर ने कहा कि नेटवर्क के सभी अस्पतालों का उपयोग नागरिकों को टीका लगाने के लिए किया जाएगा क्योंकि वैक्सीन की खुराक की आपूर्ति सुचारू रूप से हो रहा है. वर्तमान में, एनसीआर में पंचशील पार्क, पटपड़गंज, शालीमार बाग, राजिंदर प्लेस (बीएलके-मैक्स अस्पताल), नोएडा और वैशाली में मैक्स हेल्थकेयर सुविधाओं पर टीके उपलब्ध होंगे.

Also Read: Coronavirus LIVE Updates : सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावों की मतगणना पर रोक लगाने से किया इनकार
कितनी होगी कीमत

वहीं फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा, उत्तर भारत में अपने केंद्रों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 1,250 रुपये में Covaxin दिया जाएगा, जिसमें वैक्सीन और प्रशासन शुल्क की लागत शामिल होगी. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड की कार्यकारी वाइस चेयरपर्सन शोबाना कामिनेनी ने कहा, टीकाकरण कार्यक्रम को शुरू और निर्माताओं से सीधे वैक्सीन खरीदने के लिए निजी अस्पतालों को अनुमति देने का सरकार का फैसला COVID-19 खतरे का मुकाबला करने के लिए एक बहुत ही आवश्यक कदम है. वहीं ओपोलों ने कुछ राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात करते हुए 1 मई से 18 साल से ऊपर की आयु के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने में असमर्थता जताई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel