13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना से जंग जीत रही है दुनिया, पूरी दुनिया में कोरोना के 0.4 फीसद गंभीर मामले, वैक्सीन आने के बाद तेज हुई है जंग

गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या को देखें तो यह संख्या केवल 99 हजार 300 है अगर कुल आंकडों से जोड़कर इनका प्रतिशत निकालें तो यह महज 0.4 फीसदी है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़े के अनुसार अब तक कोविड-19 के 10 करोड़ 88 लाख 7 हजार 733 मामले सामने आये हैं जिनमें 23 लाख 95 हजार 906 मरीज कोरोना से हार मान चुके हैं यानि इनकी मौत हो गयी है.

कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया एक साल से लड़ रही है लेकिन कई देशों के आंकड़े अब राहत देने लगे हैं. कोरोना वैक्सीन के बाद जिंदगी सामान्य की तरफ लौटने लगी है. देश में वर्ल्डोमीटर के आंकड़े भी इसी तरफ इशारा करते हैं दुनिया में फिलहाल कोविड-19 के 2 करोड़ 54 लाख 25 हजार 757 एक्टिव कोरोना के मामले हैं.

इन आंकड़ों में अगर गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या को देखें तो यह संख्या केवल 99 हजार 300 है अगर कुल आंकडों से जोड़कर इनका प्रतिशत निकालें तो यह महज 0.4 फीसदी है. वर्ल्डोमीटर के आंकड़े के अनुसार अब तक कोविड-19 के 10 करोड़ 88 लाख 7 हजार 733 मामले सामने आये हैं जिनमें 23 लाख 95 हजार 906 मरीज कोरोना से हार मान चुके हैं यानि इनकी मौत हो गयी है.

कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका जैसा देश रहा है . यहां अबतक तक 2 करोड़ 81 लाख 6 हजार 704 मरीज सामने आये हैं जिनमें 4 लाख 92 हजार लोगों ने अपनी जान चली गयी है. इसमें दूसरे नंबर पर भारत है. हमारे देश में अबतक कोरोना के 1 करोड़ 8 लाख 92 हजार 550 मरीजों सामने आये हैं जिनमें से 1 लाख 55 हजार 588 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Also Read: 7th Pay Commission : सरकारी नौकरी की तमन्ना रखने वालों के लिए बेहतर मौका, मिलेगी शानदार सैलरी और अन्य सुविधाएं

अमेरिका में एक्टिव मामलों की संख्या 95 लाख 73 हजार 871 है. भारत में एक्टिव कोरोना के मामलों पर नजर डालें तो आंकड़ा 1 लाख 38 हजार 253 है. गंभीर रूप से बीमार लोगों की संख्या 8 हजार 944 . अमेरिका के बाद जिस देश ने कोरोना संक्रमण में सबसे ज्यादा लोगों को खोया वह ब्राजील है यहां मौत का आंकड़ा 2 लाख 37 हजार 601 पर है.

इन आंकड़ों से ज्यादा राहत देने वाला एक और आंकड़ा है अबतक 8 करोड़ 9 लाख 86 हजार 70 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. भारत ने वैक्सी बनाने में सफलता हासिल की औऱ अपने मित्र देशों तक पहुंचाया भी. दुनिया के कई देशों तक वैक्सीन पहुंच गयी है दुनिया में अब तक करीब 15.71 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.

Also Read: तलाक के लिए समान आधार के खिलाफ न्यायालय पहुंचा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड

इस आंकड़े में भारत आगे यहां अबतक तक 75 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है दूसरे देश जैसे चीन, अमेरिका, ब्रिटेन में वैक्सीन डोज का आंकड़ा एक करोड़ के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel