देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेज हो रही है. आज भी कई राज्यों में बढ़े हुए आंकड़े सामने आये. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 30,535 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल मार्च से सर्वाधिक है, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,79,682 हो गई. राज्य में संक्रमण से 99 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 53,399 हुई.
मध्य प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटो में 1322 नये मामले सामने आये हैं 663 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि तीन लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना के अब कुल 2,75,727 अबतक 2,63,821स्वस्थ हुए है जबकि कोरोना ने 3906 लोगों की जान ले ली है.
कोरोना संक्रमण के पंजाब में पिछले 24 घंटों में 2669 नये मामले सामने आये हैं 1331 लोग स्वस्थ हुए हैं जबकि 44 लोगों को इस संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी . राज्य में अब कोरोना संक्रमण के कुल 2,13,110 मामले हैं अबतक 6,324 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोविड-19 के 368 नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 8.93 लाख तक पहुंच गए . 31,138 जांच होने के बाद ये नए मामले आए. नवीनतम बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में 263 और रोगी ठीक हो गए. पिछले 24 घंटों में राज्य में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण के कारण मौत नहीं हुई. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 2,188 हो गई है, जबकि अब तक 8,84,357 लोग बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 7,189 मरीजों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में कोविड-19 संक्रमण के 867 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,828 हो गई है. वहीं संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है.
केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटों में 1,875 बढ़ी है. इससे 2,251 लोग स्वस्थ हुए हैं. जबकि 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 13 लोगों की जान चली गयी . राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 10,74,805 हो गयी है. अबतक 4,495 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं