15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद हरसिमरत कौर के विरोध को कांग्रेस नेता ने बताया ड्रामा, फिर छिड़ गई जुबानी ज‍ंग, जमकर लगे आरोप-प्रत्यारोप

कृषि कानूनों को लेकर संसद के गेट पर ही कांग्रेस के रवनीत बिट्टू और अकाली सांसद हरसिमरत कौर में भिड़ंत हो गई. दोनों नेताओं ने जमकर एक दूसरे पर आरोपों की बौछार कर दी. जहां कांग्रेस के बिट्टू ने विरोध को ड्रामा बताया, वहीं हरसिमरत कौर ने पूछा कहां थे सोनिया गांधी और राहुल गांधी.

congress vs akali dal clash: केन्द्र सरकार के तीन कृषि कानून (Farm Law) को लेकर कांग्रेस और अकाली दल में भिड़त हो गयी. इश मामले पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल और कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू के बीच संसद परिसर में ही नोकझोंक हो गई. और देखते ही देखते दोनों के बीच बयानों की जंग होने लगी. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये.

क्या है पूरा मामला: पबता दें, कृषि कानूनों को लेकर संसद के गेट पर अकाली दल की सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल प्रदर्शन कर रहीं थी. इस बीच कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने इस प्रदर्शन को ड्रामा करार दे दिया. जिसके बाद दोनों ओर से तलारें खिंच गई.

कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने हरसिमरत कौर पर यह आरोप लगाया कि, उनके केंद्रीय मंत्री रहते हुए ये बिल पास कराया. कांग्रेस नेता के इस आरोप से हरसिमरत कौर भड़क गईं और उन्होंने भी पलटवार कर दिया. उन्होंने पूछा कि, सरकार जब कृषि कानून पास कर रही थी तब राहुल और सोनिया कहां थे. इस मामले को लेकर दोनों के बीच काफी देर तक बहस होती रही.

संसद के बाहर तख्ती लेकर खड़ी थी हरसिमरन कौर: दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरन कौर बादल संसद परिसर में कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए तख्ती लेकर खड़ी थीं. उसी दौरान कांग्रेस नेता रवनीत सिंह बिट्टू वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान रवनीत सिंह बिट्टू ने हरसिमरन के विरोध को ड्रामा कह दिया, जिसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ गई.

Also Read: WhatsApp में जुड़ा व्यू वन्स का नया फीचर, एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे फोटो और वीडियो, जानें नया अपडेट

इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब देखा जा रहा है. इस वीडियों में कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने अकाली दल नेता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरन कौर पर तीनों कृषि कानून पारित कराने का आरोप लगाया. वहीं हरसिमरत कौर भी जमकर प्रतिघात करती नजर आ रही हैं.

Also Read: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में अगले साल होने हैं चुनाव, आयोग ने तेज की तैयारी, जानिए क्या है प्लान

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel