35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तवांग झड़प पर कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना, कहा – संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे पीएम मोदी

कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश का यह बयान तब सामने आया है, जब भाजपा अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर राहुल गांधी के बयान पर लगातार हमला कर रही है.

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में पिछले नौ दिसंबर को भारत और चीन के सैनिकों के साथ हुई झड़प के मामले को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उसने सवाल पूछता है कि चीन के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में चर्चा क्यों नहीं होने दे रहे हैं? देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं? कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश ने एक बयान में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का यह राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इस मुद्दे से जुड़े सवालों पर अपने ‘मन की बात’ करें.

भाजपा के हमले पर जयराम रमेश का पलटवार

कांग्रेस के महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश का यह बयान तब सामने आया है, जब भाजपा अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर राहुल गांधी के बयान पर लगातार हमला कर रही है. राहुल गांधी के बयान पर हमला करते हुए भाजपा ने कहा कि वे देश की सबसे बड़ी शर्मिंदगी हैं और उनका चरित्र जयचंद जैसा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि भारत सरकार सोई हुई है और खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है. भाजपा ने अपने आरोप में यह भी कहा कि कांग्रेस को राहुल गांधी को फौरन पार्टी से निकाल देना चाहिए. भाजपा के हमले के बाद जयराम रमेश ने ये पलटवार किया है.

Also Read: भारतीय सेना पर बयान देकर बुरे फंसे राहुल गांधी, बीजेपी ने बताया जयचंद, कांग्रेस से बाहर करने की मांग की
जयराम रमेश का पीएम मोदी से सात सवाल

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात सवाल पूछे. इसमें उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री का राजनीतिक कर्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है कि वह इन सात सवालों पर अपने ‘मन की बात’ करें. राष्ट्र जानना चाहता है.

  • 20 जून, 2020 को आपने (प्रधानमंत्री) क्यों कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा कोई घुसपैठ नहीं हुई?

  • आपने चीन को यह अनुमति क्यों दी कि वह हमारे सैनिकों को उन हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से रोके, जहां वे मई, 2020 से पहले नियमित रूप से गश्त किया करते थे?

  • आपने ‘माउंटेन स्ट्राइक कोर’ बनाने को लेकर `17 जुलाई, 2013 को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई योजना को क्यों त्याग दिया?

  • आपने चीनी कंपनियों को पीएम केयर फंड में अंशदान क्यों देने दिया?

  • आपने पिछले दो वर्षों में चीन से आयात को रिकॉर्ड स्तर पर क्यों बढ़ने दिया?

  • आप इस बात पर जोर क्यों दे रहे हैं कि सीमा के हालात और चीन से खड़ी हुई चुनौतियों पर संसद में चर्चा नहीं होनी चाहिए?

  • आपने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ 18 बार मुलाकात की है और हाल ही में शी चिनफिंग से बाली में हाथ भी मिलाया. चीन ने तवांग सेक्टर में हाल ही में अतिक्रमण की शुरुआत की और सीमा पर हालात को एकतरफा ढंग से बदल रहा है. आप देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें